अब घर बैठे करें चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी, ICAI की प्लेसमेंट ड्राइव के लिए करें रजिस्ट्रेशन
चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई पूरी कर चुकी महिला उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से पहली बार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। वर्क फ्रॉम होम की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए यह अच्छा मौका है। इस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
ICAI की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट जिन्होंने 30 सितंबर, 2021 या उससे पहले सदस्यता प्राप्त की हैं और जिनके पास सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (COP) नहीं है, वे इस प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा ले सकती हैं। बता दें कि इस प्लेसमेंट ड्राइव की खास बात ये है कि इसमें सभी महिलाएं फ्लेक्सी-टाइम, पार्ट-टाइम और वर्क फ्रॉम होम पर काम कर सकती हैं।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत महिला उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन साइकोमेट्रिक और लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इस ऑनलाइन साइकोमेट्रिक और लिखित परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन पहले 31 अक्टूबर को अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई और पुणे में किया जाएगा। इसके बाद 1 नवंबर को इसका आयोजन भुवनेश्वर, चंडीगढ़, कोयंबटूर, दुर्गापुर, एर्नाकुलम, इंदौर, कानपुर, नागपुर, नोएडा, राजकोट, ठाणे और विशाखापत्तनम में होगा।
प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होंगी कुल 77 कंपनियां
बता दें कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 77 कंपनियां शामिल होंगी। ICAI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्लेसमेंट ड्राइव में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। इस पर 18 प्रतिशत की GST चार्ज की जाएगी। ICAI ने कहा है कि एक उम्मीदवार अधिकतम तीन कंपनियों में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकती हैं और प्लेसमेंट होने के बाद वे किसी और कंपनी में आवेदन नहीं कर सकती हैं।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
ICIA प्लेसमेंट ड्राइव में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cmib.icai.org पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर 'Latest News' के लिंक पर क्लिक करें। अब 'ICAI PLACEMENTS PORTAL' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर 'ICAI First Campus Placement for Women CA 2022' पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें। प्लेसमेंट ड्राइव से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
CA का मुख्य काम क्या होता है?
CA का काम वित्तीय लेखा-जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना, ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण करना और टैक्स से संबंधित काम करना होता है। इसके साथ ही टैक्स के भुगतान का हिसाब-किताब भी CA के जिम्मे ही होता है।