IBPS: बैंक क्लर्क और PO के 8,000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) में 8,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके जरिए कार्यालय सहायक, अधिकारी स्केल 1/PO, अधिकारी स्केल 2 प्रबंधक, कार्यालय स्केल 3 वरिष्ठ प्रबंधक के पदों पर भर्ती होगी।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
पद
किन पदों पर होगी भर्ती?
भर्ती अभियान के जरिए कुल 8,612 पदों पर भर्ती होगी। इसमें कार्यालय सहायक/क्लर्क के 5,538 पद भरे जाएंगे।
2,485 पद PO के लिए आरक्षित हैं। 332 पदों पर अधिकारी स्केल 2 सामान्य बैंकिंग अधिकारी और 68 पदों पर अधिकारी स्केल 2 (IT) की भर्ती होगी।
21 पद अधिकारी स्केल (CA), 24 पद अधिकारी स्केल 2 (विधि अधिकारी) के लिए हैं।
60 पदों पर कृषि अधिकारी स्केल 2 और 73 पदों पर अधिकारी स्केल 3 की नियुक्ति होगी।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
RRB क्लर्क और RRB PO के लिए स्नातक की डिग्री मांगी गई है।
सामान्य बैंकिंग अधिकारी के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और वित्तीय संस्थान में अधिकारी के रूप में 2 साल का कार्यानुभव होना आवश्यक है।
ट्रेजरी मैनेजर के लिए CA/MBA डिग्री के साथ 1 साल का कार्यानुभव होना चाहिए।
अधिकारी स्केल 3 के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और वित्तीय संस्थान में 5 साल का कार्यानुभव होना जरूरी है।
आयु
क्या है आयु सीमा?
अधिकारी स्केल 2 प्रबंधक के लिए आयु सीमा 21 से 32 साल और अधिकारी स्केल 3 वरिष्ठ प्रबंधक के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल है।
अधिकारी स्केल 1 सहायक प्रबंधक के लिए 18 से 30 साल के युवा आवेदन कर सकेंगे। ऑफिस असिस्टेंट के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल है।
आरक्षित वर्ग के सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
जानकारी
क्या है चयन प्रक्रिया?
RRB क्लर्क पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। RRB PO के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के साथ इंटरव्यू चरण को पास करना होगा। अधिकारी स्केल 2 और 3 पदों के लिए एक्ल स्तरीय परीक्षा और इंटरव्यू होगा।
वेतन
कितना मिलेगा वेतन
RRB क्लर्क पद पर चयनित उम्मीदवारों को 15,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
अधिकारी स्केल 1 PO के पद पर 29,000 से 33,000 रुपये प्रतिमाह भुगतान दिया जाएगा।
अधिकारी स्केल 2 प्रबंधक के पद पर चयनित युवाओं को 33,000 से 39,000 रुपये प्रतिमाह और अधिकारी स्केल 3 वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 38,000 से 44,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार भत्तों का लाभ दिया जाएगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां सीआरपी-RRB अधिकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र में बुनियादी जानकारी दर्ज करें और फिर आवेदन फॉर्म सब्मिट कर दें।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क देना होगा।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है।