
अब स्कूली छात्र पढ़ेंगे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वीरता की कहानी
क्या है खबर?
इस समय भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की बहादुरी के चर्चे पूरे भारत देश में हैं।
पूरा देश उन पर गर्व कर रहा है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
राजस्थान के स्कूल के छात्र अब अपनी पाठ्य पुस्तकों में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की कहानी पढ़ेंगे।
जी हां, आपको बता दें कि राजस्थान सरकार सिलेबस में उनकी कहानी को जोड़ने वाली है।
आइए जानें पूरी खबर।
शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दिया प्रस्ताव
आपको बता दें कि यह प्रस्ताव राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दिया है। इससे पहले भी उन्होंने जोधपुर में पायलट स्कूली शिक्षा का सुझाव दिया था।
उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट किया, जिसमें कहा कि अभिनंदन को सम्मानित करने के लिए उनकी कहानी राजस्थान के स्कूल सिलेबस में जोड़ी जाएगी।
ऐसा ही एक पोस्ट उन्होंने सोमवार को देर रात फेसबुक पर भी #AbhinandanDiwas का उपयोग करके किया है।
क्लास
किस क्लास के सिलेबस में जोड़ी जाएगी उनकी कहानी
डोटासरा ने अभी उन कक्षाओं का उल्लेख नहीं किया हैं, जिन कक्षाओं के सिलेबस में विंग कमांडर अभिनंदन की कहानी जोड़ी जाएगी।
विंग कमांडर अभिनंदन एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को मारकर पूरे देश के युवाओं के लिए एक हीरो के रूप में उभरे हैं।
विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार की रात यानी कि 01 मार्च, 2019 को अपने घर वापस लौटे हैं।
वे लगभग 60 घंटे पाकिस्तान की हिरासत में रहे।
सरकारी रक्षा अकादमी
सरकारी रक्षा अकादमी का किया उद्घाटन
इससे पहले मंत्री ने सिलेबस में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की कहानियों को जोड़ने का प्रस्ताव भी रखा था, जिसको पाठ्यक्रम समीक्षा समिति ने स्वीकार कर लिया था।
हाल ही में राजस्थान के शिक्षा विभाग ने सीकर में 31.5 करोड़ रुपये का निवेश करके एक सरकारी रक्षा अकादमी का उद्घाटन किया है।
डोटासरा ने कहा कि महाराव शेखाजी शास्त्री बाल प्रतिष्ठान अकादमी युवाओं को सेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती होने का अवसर प्रदान करेगी।
अभिनंदन वर्तमान
अभिनंदन कैसे पहुंचे थे पाकिस्तान
विंग कमांडर अभिनंदन मिग-21 में उड़ान भरते हुए भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमान का पीछा कर रहे थे।
इस दौरान उनके विमान को नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद वे पाकिस्तानी सीमा में लैंड हुए थे। जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
इसके बाद उनके कुछ वीडियो भी सामने आईं थी, जिनमें वे बहादुरी से पाकिस्तानी सेना के सवालों के जवाब दे रहे थे।