इस राज्य में क्लर्क सहित विभिन्न 869 पदों पर निकली भर्ती, जानें चयन प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर, लेबर इंस्पेक्टर, सर्वेयर, जूनियर इंजीनियर और लॉ ऑफिसर के साथ-साथ विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। बता दें कि अभी HPSSC भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इन सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। अगर आप भर्ती के इच्छुक हैं तो अपनी योग्यता अनुसार ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जून से शुरू हो जाएगी और 21 जुलाई तक चलेगी। वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख भी 21 जुलाई ही है। इसके जरिए कुल 896 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 150 नंबर की ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसके लिए तारीख बाद में जारी की जाएगी। बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
सामान्य और आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 360 रुपये और अन्य पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आदि वर्ग के उम्मीदवारों को 120 रुपये आवेदन फीस के तौर पर देने होंगे। वहीं महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास, 12वीं पास, डिप्लोमा, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार योग्य हैं। इतना ही नहीं उनकी आयु 18-45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को भारत सरकार के नियम के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। अगर आप इन पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। इसके लिए आपको सबसे पहले HPSSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आपको सभी विवरण जैसे नाम, पता , मोबाइल नंबर आदि डालना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर टैप करें। सभी विवरणों को ध्यान से भरें। आवेदन पत्र में आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। साथ ही यहां दिए गए लिंक पर टैप कर भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां टैप करें।