इन टिप्स को अपनाकर घर रहकर करें इंटरव्यू की तैयारी, आसानी से करेंगे पास
कोरोना के कारण पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति है। सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस अभी बंद चल रहे हैं। जिसके कारण अभी आपके पास काफी समय है। एक इंटरव्यू को पास करने के लिए आप में कई स्किल्स का होना जरुरी है। चाहे किसी कॉलेज का इंटरव्यू हो या किसी नौकरी का इंटरव्यू हो, दोनों को पास करने के लिए आप में कुछ कॉमन स्किल होनी चाहिए। आइए जानें कैसे करें घर रहकर इंटरव्यू की तैयारी।
कम्युनिकेशन स्किल को अच्छा करें
किसी भी इंटरव्यू को पास करने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल का अच्छा होना बहुत जरुरी है। ये एक ऐसी स्किल है, जिसके बिना अच्छी नौकरी और अच्छा कॉलेज मिलना बहुत मुश्किल है। इसके साथ ही आप इस स्किल को किसी कोचिंग से नहीं ब्लकि खुद ही डेवलप कर सकते है। इसलिए घर पर बैठकर कम्यूनिकेशन स्किल को सुधारें। कम्यूनिकेशन स्किल के लिए आप विभिन्न यूट्यूब चैलनों से पढ़ सकते हैं।
बॉडी लैंग्वेज में सुधार करें
अपनी बॉडी लैंग्वेज में सुधार करने के लिए आपको सबसे पहले ये जानना होगा कि आप कैसे बात करते हैं और आपके भाव कैसे रहते हैं। इसके बाद आपको अपने घर में ही अपनी बॉडी लैंग्वेज में बात करनी चाहिए। जैसे कि आपको घर पर उन चीजों की आदत डालनी चाहिए, जो एक अच्छी बॉडी लैंग्वेज के लिए बहुत जरुरी है। जैसे कि आपको घर पर भी पैर क्रॉस करके नहीं बैठना चाहिए और आई कांन्टेक्ट बनाकर बात करनी चाहिए।
करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ बनाएं
किसी भी इंटरव्यू में करेंट अफेयर्स से संबंधित सवाल जरुर पूछे जाते हैं। इंटरव्यू लेने वाला देखता है कि आपको देश दुनिया के बारे में कितना पता है। इसलिए आपको घर पर रहकर इंटरनेट की मदद से करेंट अफेयर्स पर अपनी अच्छी पकड़ बनानी चाहिए।
एक अच्छा और प्रभावशाली इंट्रो बनाएं
किसी भी इंटरव्यू में सबसे पहला प्रश्न पूछा जाता कि आप अपने बारे में कुछ बताएं। आपसे आपका इंट्रोडक्शन मांगा जाता है। ज्यादातर लोग यहीं गलती कर जाते हैं, वे इसके लिए तैयार नहीं होते हैं और जल्दी में कुछ भी बोल देते हैं। जो उन्हें भारी पड़ता है। क्योंकि आगे के प्रश्न आपकी रुचि और आप अपने बारे में जो भी बताते हैं उसी से संबंधित होते हैं। इस कारण घर बैठकर एक अच्छा और प्रभावशाली इंट्रोडक्शन बनाएं।
कैसे कपड़े पहनने है ये जानें
ज्यादातर लोग इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल तैयार करते हैं और इस बात पर ध्यान नहीं देते कि उन्हें कैसे कपड़े पहनकर जाना चाहिए। इसलिए आप यूट्यूब आदि के माध्यम से घर पर सीखें कि इंटरव्यू के लिए कैसे कपड़े पहनकर जाना चाहिए।