नॉर्दर्न कोलफील्ड्स में 1,140 पदों पर निकली भर्ती, 5 अक्टूबर से करें आवेदन
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनियों में शामिल नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने अप्रेंटिस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,140 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। ये भर्तियां मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में होगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।
जानिए पद विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 13 पद, इलेक्ट्रीशियन के 370 पद और फिटर के 543 पद, वेल्डर के 155 पद, मोटर मैकेनिक के 47 पद और ऑटो इलेक्ट्रीशियन के 12 पद भरे जाएंगे। कुल 490 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं। अनुसूचित जाति (SC) के लिए 189 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 125 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 108 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 228 पद आरक्षित हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और संंबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा प्राप्त युवा आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 26 साल है। आयु की गणना 31 अगस्त, 2023 के अनुसार की जाएगी। SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। दिव्यांग उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार 10 से 15 साल की छूट मिलेगी।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा। मेरिट सूची ITI और 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी। वेल्डर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7,700 रुपये प्रतिमाह और अन्य सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8,050 रुपये प्रतिमाह भुगतान दिया जाएगा। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल है, इस दौरान उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर उपलब्ध करियर सेक्शन पर जाकर भर्ती अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। यहां आवेदन फॉर्म खोलें, सभी जरूरी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज कर फॉर्म सब्मिट करें। आवेदन के लिए ITI उत्तीर्ण प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, 10वीं की अंकसूची, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन फोटो अपलोड करना अनिवार्य है। उम्मीदवार सावधानी के साथ फॉर्म भरें, बाद में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।