हरियाणा पुलिस में 6,000 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन, नहीं देना होगा कोई शुल्क
हरियाणा के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस कांस्टेबल के 6,000 पदों पर भर्ती निकाली है। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (20 फरवरी) से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम में स्वीकार किए जाएंगे और पंजीकरण प्रक्रिया 21 मार्च को बंद हो जाएगी। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मानदंड जानते हैं।
जानें पद विवरण
इस पुलिस भर्ती अभियान के तहत, 5,000 पदों पर पुरुष उम्मीदवारों और 1,000 पदों पर महिला उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। पुरुष वर्ग में 2,150 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 1,000, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 500 पद आरक्षित हैं। महिला वर्ग में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 430 पद, SC वर्ग के लिए 200 और EWS वर्ग के लिए 100 पद आरक्षित हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से किसी एक विषय की पढ़ाई करना जरूरी है। अधिक शिक्षित उम्मीदवारों को चयन के दौरान कोई प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 है। आयु की गणना 1 फरवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा, इसमें उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान को जांचा जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ के माध्यम से उम्मीदवारों का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद अलग-अलग चरणों में प्राप्त अंकों को जोड़कर मेरिट सूची बनाई जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां होमपेज पर कांस्टेबल भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अगर आप नए आवेदक हैं तो पहले वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करें। इसके बाद आईडी, पासवर्ड दर्ज कर दोबारा लॉगिन करें। अब आवेदन पत्र खोले और मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद दस्तावेज अपलोड कर पत्र सब्मिट करें। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा।