
GUJCET 2022: 18 अप्रैल को होगा गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन, जानें परीक्षा पैटर्न
क्या है खबर?
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड (GSHSB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2022 की तारीख का ऐलान कर दिया है।
गुजरात के विभिन्न डिप्लोमा, डिग्री, इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए इस परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल को होगा।
GUJCET के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी से लेकर 9 फरवरी तक चली थी।
उम्मीद की जा रही है कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
प्रश्न पत्र
तीन भाषाओं में होगा प्रश्न पत्र
बता दें कि GUJCET का प्रश्न पत्र अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती भाषाओं में उपलब्ध होगा।
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों को फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
वहीं फार्मेसी में एडमिशन लेने वाले छात्रों को फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
GUJCET का आयोजन ऑफलाइन मोड में गुजरात के 20 जिलों में किया जाएगा और इसमें लगभग 1.8 लाख छात्र शामिल होंगे।
विषय
GUJCET में प्रत्येक विषय से पूछे जाएंगे 40 प्रश्न
GUJCET का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर देने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा, वहीं गणित और बायोलॉजी का पेपर हल करने के लिए 60 मिनट प्रति विषय के हिसाब से समय दिया जाएगा
बता दें कि हर विषय से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।
सही उत्तर देने पर छात्रों को एक नंबर मिलेगा और गलत उत्तर देने पर 0.25 नंबर की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
एडमिशन
GUJCET के माध्यम से 60,000 से अधिक सीटों पर होगा एडमिशन
GUJCET के माध्यम से करीब 60,000 इंजीनियरिंग सीटों पर एडमिशन होगा।
इसके अलावा फार्मेसी की करीब 6,000 सीटें भी भरी जाएंगी।
अमूमन ये परीक्षा मई के महीने में आयोजित की जाती है, लेकिन इस बार समय से पहले परीक्षा का आयोजन हो रहा है ताकि एडमिशन प्रक्रिया में देरी न हो।
परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार GSHSB की तरफ से जारी किया गया अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
एडमिट कार्ड
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह एडमिट कार्ड जारी होने के बाद GUJCET की अधिकारिक वेबसाइट www.gujcet.gseb.org पर जाएं।
इसके बाद एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आवेदन के दौरान मिली आवेदन संख्या के माध्यम से लॉगिन करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
अब भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें।