Page Loader
यहां निकली स्नातक वालों के लिए भर्ती, जानें विवरण और कैसे करें आवेदन

यहां निकली स्नातक वालों के लिए भर्ती, जानें विवरण और कैसे करें आवेदन

Feb 04, 2020
05:38 pm

क्या है खबर?

स्नातक करने के बाद नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB), भारतीय सेना, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) ने स्नातक वालों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगा। सभी भर्ती की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

#1

पटवारी पद के लिए करें आवेदन

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर में पटवारी के 4,207 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और 19 फरवरी, 2020 तक चलेगी। मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले और NIELIT से उच्च स्तर का सर्टिफिकेट कोर्स या O लेवल का कोर्स करने वाले आवेदन के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

#2

भारतीय सेना में निकली भर्ती

भारतीय सेना ने इंजीनियर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक्निकल के 191 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी, 2020 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2020 है। इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने वाले और 20-27 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

#3

इंजीनियरिंग में स्नातक करने वालों के लिए निकली भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक बन संरक्षक और वन रेंज ऑफिरस के 205 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 04 फरवरी, 2020 से 23 फरवरी, 2020 तक चलेगी। इसके लिए कृषि/वानिकी/इंजीनियरिंग में स्नातक करने वाले और 18-40 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

#4

मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती

विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (VSP) के राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 188 पदों पर और रेडियोलॉजिस्ट के 01 पद पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने वाले और 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

#5

NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत चल रही भर्ती

इंडियन आर्मी ने NCC स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत पुरुष के 50 पद और महिला के 05 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 जनवरी, 2020 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी, 2020 है। कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले और अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले तथा 19-25 वर्ष के बीच वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं।