DSSSB Recruitment 2019: 10वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक अच्छा मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने फायर ऑपरेटर ग्रुप 'सी' के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। DSSSB भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के बारें में जानने के लिए ये लेख पढ़ें।
शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
DSSSB फायर ऑपरेटर भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया काल यानी 07 अक्टूबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर, 2019 है। DSSSB ने फायर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए 706 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन फीस भी देनी होगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और उनके पास भारी वाहन चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। उम्मीदवारों की लम्बाई 165 सेमी और वजन 50 किलो होना चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर भी क्लिक करना होगा। अब आपको मांगे जा रहे विवरण भरकर दर्ज करने होंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन करने के लिए आपको स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।