दिल्ली विश्वविद्यालय: कोरोना के कारण परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों को दोबारा मिलेगा मौका
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय के ऐसे छात्र जो परीक्षा नहीं दे सके थे, उन्हें इसका एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।
यह दूसरा अवसर केवल ऐसे छात्रों को ही दिया जाएगा जो कोरोना से पीड़ित होने के कारण परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे।
बता दें कि कोरोना संक्रमित कई छात्र पिछली बार हुई सेमेस्टर परीक्षा नहीं दे सके थे।
फॉर्म
इस तारीख तक भर सकते हैं परीक्षा फॉर्म
दिल्ली विश्वविद्यालय ने इन सभी छात्रों को फिर से ओपन बुक परीक्षा के जरिए ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने का विकल्प दिया है। विश्वविद्यालय में 30 नवंबर से ये परीक्षा शुरू होने जा रही हैं।
विश्वविद्यालय के मुताबिक, ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट, नॉन कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) और स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के छात्र ये परीक्षाएं दे सकते हैं।
छात्र परीक्षा में बैठने के लिए 27 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं।
विश्वविद्यालय
सभी छात्रों के लिए नहीं खुला है विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय अभी तक सभी विभागों के छात्रों के लिए नहीं खोला जा सका है।
फिलहाल कैंपस को साइंस विभाग के छात्रों के लिए सीमित संख्या में खोला गया है। यह छात्र भी केवल 50 प्रतिशत की संख्या में ही विश्वविद्यालय आ सकते हैं।
दूसरी ओर दिल्ली विश्वविद्यालय के हजारों छात्र देश के अलग-अलग राज्यों में हैं।
ऐसे में विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा के विकल्प को ही बेहतर मान रहा है।
परीक्षा फॉर्म
छात्रों को परीक्षा फॉर्म कहां भरना होगा?
वो छात्र जो कोरोना महामारी के कारण परीक्षा में नहीं बैठ सके थे, उनके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने यह लिंक उपलब्ध कराया है।
इसके माध्यम से उन्हें परीक्षा फॉर्म भरना होगा।
परीक्षा शाखा ने स्पष्ट किया गया है कि यह लिंक केवल परीक्षा नहीं दे सके छात्रों के लिए ही है। इन छात्रों की परीक्षाएं च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम की परीक्षा के साथ ही होंगी।
डाटा
ऑफलाइन परीक्षाएं कराना संभव नहीं
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डीएस रावत के मुताबिक, मौजूदा स्थिति में ऑफलाइन परीक्षाएं कराना संभव नहीं है, इसलिए यह परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जा रही हैं। विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले छात्रों की परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल, 2022 के बीच होंगी।