
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश के लिए जारी किया संशोधित शेड्यूल
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अतिरिक्त सीटों की आवंटन सूची 31 अगस्त को शाम 5 बजे घोषित की जाएगी और अब मिड-एंट्री विकल्प के लिए उम्मीदवार 7 से 9 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं।
इससे पहले मिड-एंट्री विकल्प की पंजीकरण प्रक्रिया 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चलने वाली थी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से संशोधित कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं।
अतिरिक्त
5 सितंबर तक करना होगा शुल्क भुगतान
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, अतिरिक्त सीटों की आवंटन सूची जारी होने के बाद उम्मीदवारों को 3 सितंबर तक आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा।
DU के कॉलेज और विभाग 31 अगस्त से 4 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित करेंगे, वहीं आवंटित सीटों पर प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को 5 सितंबर तक शुल्क भुगतान करना होगा।
अगर उम्मीदवार तय सीमा में शुल्क भुगतान नहीं करेंगे तो उन्हें आवंटित सीटें रद्द की जा सकती हैं।
मिड
मिड-एंट्री के लिए आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे आवेदन
मिड-एंट्री विकल्प के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) PG का रोल नंबर और पंजीकरण संख्या, स्नातक की मार्कशीट, आवेदक के हस्ताक्षर और फोटो, पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी।
बता दें, DU के विभिन्न कॉलेजों के 77 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में CUET के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। स्नातकोत्तर कार्यक्रम की कक्षाएं 1 सितंबर से शुरू होंगी।
तीसरी
तीसरी आवंटन सूची 11 सितंबर को होगी जारी
DU सीट आवंटन की तीसरी सूची 11 सितंबर को शाम 5 बजे जारी करेगा।
इससे पहले विश्वविद्यालय प्रबंधन 4 सितंबर को तीसरी सूची जारी करने वाला था, लेकिन मिड-एंट्री पंजीकरण में हुए बदलाव के बाद तीसरी सूची 11 सितंबर को जारी की जाएगी।
सूची जारी होने के बाद उम्मीदवार 13 सितंबर तक आवंटित सीटें स्वीकार कर सकेंगे।
14 सितंबर तक विश्वविद्यालय के कॉलेज डेटा का सत्यापन करेंगे और 15 सितंबर तक उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान करना होगा।
स्नातक कार्यक्रम
स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड के पंजीकरण शुरू
DU ने आज से स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड के पंजीकरण शुरू कर दिए हैं।
इस स्पॉट राउंड के जरिए सीट आवंटन के तीन दौर के बाद खाली बची सीटों पर उम्मीदवारों को प्रवेश दिए जाएगा। उम्मीदवार 30 अगस्त तक इसके लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
आवेदन के लिए CUET स्कोर कार्ड और शैक्षिक दस्तावेजों की जरूरत होगी।
स्पॉट राउंड के तहत सीट आवंटन का परिणाम 1 सितंबर शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स
न्यूजबाइट्स प्लस
DU के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लग चुके हैं।
छात्रों ने आरोप लगाए थे कि 17 अगस्त को पहली मेरिट सूची में सीट आवंटित होने के बाद भी उनका दाखिला नहीं हो पाया है।
छात्रों ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था, इसके बाद विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात स्वीकार की थी।
अब प्रबंधन ने सीट आवंटन प्रक्रिया की कमियों को दूर किया गया है।