
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने का एक और मौका, स्पॉट राउंड के लिए करें आवेदन
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) आज (29 अगस्त) शाम 5 बजे से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी।
DU में प्रवेश के लिए 3 दौर पूरे होने के बाद बची खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट राउंड का आयोजन किया जा रहा है।
ऐसे उम्मीदवार जिन्हें अभी तक DU के कॉलेजों में सीटें नहीं मिली हैं, वे स्पॉट राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त तक चलेगी।
सीट आवंटन
1 सितंबर को आएगी सीट आवंटन सूची
स्पॉट राउंड के तहत सीट आवंटन का परिणाम 1 सितंबर शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा।
इसमें चयनित उम्मीदवारों को 3 सितंबर शाम 4:59 बजे तक आवंटित सीटें स्वीकार करनी होंगी, इसके बाद DU के कॉलेज ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और स्वीकार करेंगे।
अपने प्रवेश की पुष्टि करने के लिए उम्मीदवारों को 5 सितंबर शाम 4:59 बजे तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। तय सीमा में शुल्क भुगतान न करने पर आवंटित सीट रद्द की जा सकती हैं।
पंजीकरण
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अगर आप पहली बार पंजीकरण कर रहे हैं तो होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
पहले से पंजीकृत हैं तो साइन इन करके लॉग इन जानकारी हासिल करें, इसके बाद स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र भरें।
कॉलेज का चुनाव सावधानी पूर्वक करें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
सब्मिट करने से पहले आवेदन पत्र में भरे गए सभी विवरणों को सत्यापित करें।
जानकारी
CSAS पोर्टल ऐसे करें पंजीकरण
CSAS पोर्टल में पंजीकरण करते समय अपने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें। आवेदक के नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर को CUET पोर्टल से एकीकृत किया जाएगा, जिसे बाद में बदला नहीं जा सकता है।
निर्देश
उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
DU द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, स्पॉट राउंड में आंवटित सीटों पर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।
उम्मीदवारों को अपना प्रवेश वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस राउंड में आवंटित सीट अस्वीकार करने पर UoD में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की पात्रता समाप्त हो जाएगी।
DU के मुताबिक, स्पॉट राउंड में प्रतिभागी कई कॉलेजों और पाठ्यक्रमों का चयन कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि विकल्पों को वापस लेने या अपग्रेड करने का प्रावधान नहीं होगा।
स्पॉट राउंड
केवल इन उम्मीदवारों को मिलेगा अपग्रेड विकल्प
स्पॉट राउंड 1 में केवल उन उम्मीदवारों को ही सीटें अपग्रेड करने का विकल्प चुनने का मौका मिलेगा, जिन्होंने शुरू में अतिरिक्त कोटा सीटों के लिए आवेदन किया था।
पहले राउंड के बाद अगर सीटें खाली रहेंगी तो दूसरे स्पॉट राउंड की घोषणा की जा सकती है।
दूसरे स्पॉट राउंड से संबंधित सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
ऐसे में उम्मीदवार विश्ववसनीय जानकारी के लिए केवल वेबसाइट का उपयोग करें।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
DU के कॉलेजों में 71,000 से ज्यादा सीटें हैं। 26 अगस्त तक 65,937 से ज्यादा छात्रों ने अपनी सीटें सुरक्षित कर ली हैं। सीट आवंटन के तीसरे चरण में 24,000 से ज्यादा उम्मीदवारों को सीटे आवंटित की गई थी। अब लगभग 5,100 सीटें खाली हैं।