Delhi Schools: अभिभावक संघ ने की स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित करने की मांग
क्या है खबर?
दिल्ली में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर दिल्ली अभिभावक संघ (DPA) ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित करने की मांग की है।
इस संबंध में DPA ने सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) को पत्र लिखा है।
DPA की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने कहा कि अत्यधिक गर्मी के चलते बच्चे बीमार पड़ रहे हैं और ऐसे में स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां बिना देरी घोषित होनी चाहिए।
दिशा-निर्देश
पत्र में गर्मी से बचाव के लिए जारी केंद्र की गाइडलाइंस का दिया गया हवाला
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, अपराजिता ने पत्र में लिखा, "हम आपसे अपील करते हैं कि दिल्ली में भीषण गर्मी के मद्देनजर बिना देर किए स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित करें।"
उन्होंने कहा, "दिल्ली में 72 साल बाद इतनी गर्मी पड़ रही है... केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जहां बच्चों की सुरक्षा के लिए कुछ बचाव नियम और सुझाव जारी किए गए थे, वहीं पड़ोसी राज्यों में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।"
उद्देश्य
गर्मी की छुट्टियों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को लू के प्रकोप से बचाना- DPA अध्यक्ष
अपराजिता ने आगे कहा, "दिल्ली सरकार की तरफ से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस में यह स्पष्ट किया है कि बच्चों के लिये दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है।"
उन्होंने कहा, "गर्मी की छुट्टियों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को लू के प्रकोप से बचाना है... इसलिए इस दृष्टि से स्कूलों को बिना देरी किए तुरंत बंद कर दिया जाना चाहिए और छुट्टियों की घोषणा की जानी चाहिए।"
सुझाव
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गाइडलाइंस में क्या सुझाव दिया था?
भीषण गर्मी को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को स्कूली बच्चों के लिए गाइडलाइंस जारी की थीं।
इन गाइडलाइंस में बताया गया कि स्कूल चाहें तो छात्रों को सुबह 7:00 बजे बुला सकते हैं और प्रतिदिन स्कूल के घंटों की संख्या कम कर सकते हैं।
इसके अलावा स्कूल यूनिफॉर्म के नियमों में छूट दे सकते हैं और चमड़े के जूतों के स्थान पर कैनवास के जूते उपयोग करने की अनुमति दी जा सकती।
तापमान
दिल्ली में तापमान 49 डिग्री के पार
दिल्ली में गर्मी की तपिश ने आम जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
दिल्ली में रविवार को कई इलाकों में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर मौसम केंद्र पर 49.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, वहीं दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित नजफगढ़ मौसम केंद्र पर 49.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
तापमान में इस वृद्धि को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को घर के अंदर ही रहने को कहा है।