दिल्ली: नर्सरी एडमिशन के लिए पहली सूची 4 फरवरी को होगी जारी, ड्रॉ से मिलेगी सीट
क्या है खबर?
दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए 15 दिसंबर, 2021 से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी, 2022 को समाप्त हो गई।
अब आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूलों की ओर से दाखिले की पहली सूची 4 फरवरी को जारी की जाएगी।
रिपोर्टस के अनुसार, नर्सरी में 75 फीसदी सीटों पर सामान्य वर्ग के छात्रों के दाखिले होंगे, वहीं बाकी 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और वंचित वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित हैं।
आवेदन
एक सीट पर 10 से 20 छात्रों ने किया आवेदन
कई स्कूलों की तरफ से नर्सरी, KG और पहली कक्षाओं में प्रवेश के लिए अलग-अलग अंक जारी कर दिए गए हैं।
नवभारत टाइम्स के मुताबिक, 1700 से ज्यादा स्कूलों में नर्सरी के लिए एडमिशन होंगे।
स्कूलों में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या सीटों के मुकाबले काफी ज्यादा है और एक-एक सीट पर 10 से 20 के बीच छात्रों ने आवेदन किया है। इससे यह साफ हो गया है कि सीटें अलॉट करने के लिए स्कूलों को ड्रॉ निकालना होगा।
जानकारी
तीन सूचियां होंगी जारी
बता दें कि नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए तीन सूची जारी होंगे। पहली सूची 4 फरवरी को जारी होने के बाद इसकी दूसरी सूची 21 फरवरी को और तीसरी सूची 31 मार्च को जारी होगी।
दस्तावेज
दाखिले के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
दस्तावेज: छात्र के माता-पिता या अभिभावक का पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार की तस्वीर (माता, पिता और छात्र), निवास प्रमाण पत्र, छात्र का जन्म प्रमाण पत्र, छात्र का आधार कार्ड
उम्र की गणना: दाखिले के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्री स्कूल (नर्सरी), प्री प्राइमरी (KG) और कक्षा एक में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु क्रमश: तीन साल, चार साल और पांच साल निर्धारित की गई है। छात्रों के उम्र की गणना 31 मार्च, 2022 से की जाएगी।
एडमिशन
कितने अंक प्राप्त करने पर एडमिशन मिलने की है संभावना?
शिक्षक संघ के पदाधिकारी के अनुसार, अधिकतर स्कूलों ने अंक जारी कर दिए हैं।
छात्रों को एडमिशन देने के लिए उनके घर और स्कूल की दूरी के साथ ही अन्य मानकों के आधार पर अंक दिए जाएंगे।
आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि जिन बच्चों के 90 से 100 के बीच में अंक होंगे, उन्हें दाखिला मिलने की अधिक संभावना है।