Page Loader
दिल्ली में EWS एडमिशन का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने जारी किया EWS एडमिशन रिजल्ट. (फोटो साभार: पिक्साबे)

दिल्ली में EWS एडमिशन का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
May 14, 2022
12:26 pm

क्या है खबर?

दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों के एडमिशन का रिजल्ट मंगलवार यानि 26 अप्रैल को जारी कर दिया। यह रिजल्ट नर्सरी, केजी और कक्षा एक में एडमिशन के लिए जारी किया गया है। जिन अभिभावकों ने दिल्ली में EWS कोटा के तहत एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वह दिल्ली शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

सूची

दो और सूची जारी करेगा शिक्षा विभाग

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने यह पहली मेरिट सूची जारी की है जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, अभिभावक का नाम, स्कूल आईडी, आवंटित स्कूल का नाम और कक्षा समेत सभी जानकारियां दी गई हैं। EWS रिजल्ट की पहली लिस्ट में जिन बच्चों का नाम नहीं है, उनके लिए शिक्षा विभाग कुछ दिनों में दूसरी और तीसरी सूची भी जारी करेगा।

आरक्षण

दिल्ली के स्कूलों में EWS के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित

दिल्ली शिक्षा निदेशालय शहर के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों (अल्पसंख्यकों को छोड़कर) में नर्सरी, प्री-स्कूल, केजी, प्राथमिक और कक्षा एक में प्रवेश के लिए हर साल EWS उम्मीदवारों के लिए एक परीक्षा आयोजित करता है। शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के अनुसार, किसी स्कूल के प्रवेश स्तर की कक्षा में कुल सीटों का कम से कम 25 प्रतिशत हिस्सा EWS वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित होता है।

रिजल्ट

EWS एडमिशन का रिजल्ट कैसे देखें?

दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जाएं। होम पेज पर 'EWS/DG एडमिशन और EWS/फ्रीशिप एडमिशन' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद 'EWS/DG 2022-23 परिणाम' पर क्लिक करें जिसके बाद आपको स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और उम्मीदवार की जन्म तिथि दर्ज करें। सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

दिल्ली के स्कूलों में EWS कोटे के तहत नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च, 2022 तक तीन वर्ष होनी चाहिए। वहीं केजी में एडमिशन के लिए चार वर्ष और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए पांच वर्ष उम्र होनी चाहिए।