15 फरवरी को जारी होंगे CTET के नतीजे, जानें कितने अंक लाने पर होंगे पास
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 परीक्षा के नतीजे 15 फरवरी, 2022 को जारी कर दिए जाएंगे। CBSE ने इन परीक्षाओं की उत्तर कुंजी (आंसर-की) जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह CTET की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने प्रश्न पत्र के उत्तरों की जांच कर सकते हैं।
60 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी होंगे पास
बता दें कि CTET में न्यूनतम 60 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी योग्य माने जाएंगे। आरक्षित वर्ग के लिए यह पराक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम अंक कम हैं। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह उत्तर कुंजी और परिणाम के बारे में किसी भी अपडेट के बारे में CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
CTET परीक्षा के दोनों पेपरों में 150-150 प्रश्न पूछे गए थे और अभ्यर्थियों को इसके लिए दोनों पेपरों में 150 मिनट का समय भी मिला था। परीक्षा में एक नंबर का एक प्रश्न पूछा गया था और इसमें किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
उत्तर कुंजी पर दो दिन के अंदर उठा सकते हैं आपत्ति
बता दें कि CTET की तरफ से जारी की गई उत्तर कुंजी प्रोविजनल है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को बोर्ड की तरफ से जारी की गई CTET उत्तर कुंजी के खिलाफ किसी भी आपत्ति को अपलोड करने या आपत्ति उठाने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 1,000 रूपये जमा करने होंगे। फाइनल उत्तर कुंजी बाद में जारी की जाएगी, जिसके आधार पर CTET रिजल्ट तैयार होगा।
CTET उत्तर कुंजी कैसे देखें?
उत्तर कुंजी देखने के लिए CTET की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं। होमपेज पर जाकर 'CTET दिसंबर 2021 उत्तर कुंजी/आपत्तियां उठाएं' पर क्लिक करें। लॉगिन करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। अब CTET दिसंबर उत्तर कुंजी 2021 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। अब आप अगर चाहें तो आपत्ति उठा सकते हैं। भविष्य के संदर्भ के लिए आप कुंजी की एक प्रति डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।