Page Loader
CLAT 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की नई तारीख घोषित, अब 9 मई तक करें आवेदन
अब 19 जून को होगा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन

CLAT 2022: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की नई तारीख घोषित, अब 9 मई तक करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Mar 15, 2022
04:07 pm

क्या है खबर?

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CNLU) की तरफ से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में एडमिशन के लिए 8 मई को आयोजित की जाने वाली कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (CLAT) परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। CNLU ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है और कहा है कि इस परीक्षा का आयोजन अब 19 जून को किया जाएगा। परीक्षा की तारीख बदलने के साथ-साथ CLAT के लिए आवेदन करने की तारीख भी बढ़ा दी गई है।

फैसला

14 मार्च को CNLU की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में हुआ फैसला

CLAT के संबंध में 14 मार्च को CNLU की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुई थी। CNLU ने नोटिस में बताया, "CLAT 2022 को रिशेड्यूल कर दिया गया है और स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए इसका आयोजन 19 जून को दोपहर 2 से 4 बजे तक होगा।" नोटिस में आगे सूचित किया गया कि CLAT के लिए आवेदन की समय-सीमा बढ़ाकर 9 मई कर दी गई है। पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च थी।

शुल्क

रजिस्ट्रेशन शुल्क कितना देना होगा?

CLAT 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। आरक्षित वर्ग के लोगों को 3,500 रूपये भुगतान करना होगा और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 4,000 रूपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि CLAT का आयोजन 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए किया जाएगा, जो पांच वर्षीय एकीकृत बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (LLB) और मास्टर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (LLM) कार्यक्रम ऑफर करते हैं।

जानकारी

परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?

LLB परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, मैथ्स, लीगल और लॉजिकल रीजनिंग जैसे विषयों से 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। LLM में स्नातक स्तर के सामान्य कानून विषयों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न के साथ-साथ सब्जेक्टिव प्रश्न भी हो सकते हैं

आवेदन

CLAT के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए CLAT देने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.consortiumofnlus.ac.in पर जाएं। इसके बाद अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर के रजिस्टर करें। अब मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद सिस्टम जनरेटेड लॉगिन ID से दोबारा लॉगिन करें। अब CLAT आवेदन फॉर्म भरें और फिर इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। अंत में CLAT के लिए आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट कर दें।

जानकारी

CLAT से संबंधित पूछताछ के लिए यहां करें संपर्क

CLAT से संबंधित पूछताछ के लिए आप सभी कार्य दिवसों में दिन के 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक 080-47162020 पर फोन करके संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अधिकारिक आईडी clat@consortiumofnlus.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।