CISF में निकली हेड कांस्टेबल के कई पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन
सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 215 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया सोमवार (30 अक्टूबर) से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 28 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मानदंडों के बारे में जानते हैं।
खेल कोटा के माध्यम से भरी जाएंगी रिक्तियां
ये भर्ती खेल कोटा के माध्यम से भरी जाएंगी। इसमें एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, तायक्वांडो, बॉडीबिल्डिंग, भारोत्तोलन, कुश्ती, तैराकी, निशानेबाजी जैसे खेल शामिल हैं। 215 में से 147 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 68 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। सभी पदों पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास और खेल में राज्य/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल निर्धारित है। SC, ST वर्ग को आयु सीमा में 5 साल और OBC वर्ग को 3 साल की छूट दी जाएगी शारीरिक योग्यता मानदंड जानने के लिए उम्मीदवार यहां आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
क्या है चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ट्रायल टेस्ट, प्रवीणता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेजीकरण और चिकित्सा परीक्षा के जरिए होगा। भर्ती के सभी चरणों के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम और पैटर्न देख सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 4 के अनुसार 25,500 से 81,100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा।
क्या है आवेदन प्रकिया?
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां सबसे पहले जरूरी जानकारियों के साथ पंजीकरण करें। इसके बाद अधिसूचना में दिए गए सभी निर्देश पढ़ें और आवेदन फॉर्म खोलें। इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। उम्मीदवारों को शैक्षिक अंकसूचियों के साथ खेल संंबंधी प्रमाणपत्र भी जमा करना होगा। सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ST वर्ग को शुल्क भुगतान से छूट मिली है।