CISCE ने ICSE और ISC बोर्ड की सेमेस्टर-1 परीक्षाओं को किया स्थगित
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं के बोर्ड यानी इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और 12वीं के बोर्ड यानी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 2021-22 की फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। अब परीक्षा का नया शेड्यूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बता दें कि इसी साल CISCE ने 10वीं और 12वीं में सेमेस्टर प्रणाली लागू की थी।
बोर्ड ने परीक्षा स्थगित करने का क्या बताया कारण?
परिषद ने मुख्य कार्यकारी गेरी अराथून द्वारा अधोहस्ताक्षरित पत्र में कहा, "CISCE ने ICSE और ISC वर्ष 2021-2022 सेमेस्टर-1 परीक्षा हमारे नियंत्रण से परे है, अत: इन कारणों से उसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।" CISCE ने कहा कि परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम सभी हितधारकों को बाद में अपडेट किया जाएगा और हितधारकों को समय के साथ परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाएगा। बोर्ड ने इस बारे में अधिकारिक पत्र भी जारी किया है।
CBSE की तर्ज पर दो सेमेस्टर में होनी थी परीक्षाएं
CBSE की तर्ज पर CISCE ने भी 10वीं और 12वीं कक्षा में सेमेस्टर प्रणाली को लागू किया है और साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित करवाने का फैसला लिया है। बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 नवंबर से होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही इन्हें अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। CISCE द्वारा परीक्षा लेने का समय एक घंटे निर्धारित किया गया था, हालांकि कुछ विषयों के लिए 90 मिनट भी दिए गए थे।
छात्र घर बैठे दे सकते हैं 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
CISCE द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में विद्यार्थी स्कूल या घर बैठे ऑनलाइन शामिल हो सकेंगे। बोर्ड ने प्रधानाचार्यों से ऐसे विद्यार्थियों की अलग-अलग सूची तलब की है जो परीक्षा घर बैठे या स्कूल से ऑनलाइन मोड में देना चाहते हैं। विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य को सूचना देनी होगी कि वह लैपटॉप या किसी अन्य उपकरण से परीक्षा देंगे। हालांकि बोर्ड ने स्कूलों को प्राथमिकता स्कूल पर ऑनलाइन केंद्र बनाने की दी है, लेकिन इसके लिए अभिभावकों की रजामंदी आवश्यक होगी।
CBSE बोर्ड जारी कर चुका है 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं की डेटशीट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के पहले चरण की बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है। 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक 10वीं और 1 से 22 दिसंबर तक 12वीं के एग्जाम होंगे। ये परीक्षाएं सुबह 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजे तक होंगी। CBSE द्वारा टर्म-1 परीक्षा में छात्रों से केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे और टर्म-2 में दोनों ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।