केंद्र सरकार दे रही है छात्रों को इंटर्नशिप का मौका, मिलेगा स्टाइपेंड
इंटर्नशिप की तलाश करने वाले छात्रों के लिए केंद्र सरकार एक अच्छा मौका लेकर आई है। केंद्र सरकार छात्रों को पेड इंटर्नशिप का मौका दे रही है। अगर आप भी इंटर्नशिप करने के इच्छुक हैं तो इसमें शामिल हो सकते हैं। इसमें शामिल होने के लिए आपको इसके लिए मांगी गई पात्रता को पूरा करना होगा। केंद्र सरकार स्नातक की पढ़ाई करने वाले छात्रों को ये मौका दे रही है। आईए जानें कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन।
कब होगी इंटर्नशिप?, मिलेगा इतना स्टाइपेंड
ये इंटर्नशिप नवंबर या दिसंबर में शुरू हो जाएगी। ये दो से छह महीने तक की इंटर्नशिप है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इंटर्नशिप के लिए चयन होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार हर महाने 10,000 रुपये स्टाइपेंड देगी।
ये उम्मीदवार हैं पात्र
इस इंटर्नशिप के लिए शिक्षा, सोशल साइंस, साइंस, आर्ट, मैनेजमेंट, लॉ, इंजीनियरिंग या ICT जैसे क्षेत्रों में ग्रेजुएशन या इंटीग्रेटेड PG की पढ़ाई करने वाले छात्र ये इंटर्नशिप कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार ने तीन साल या चार साल के कोर्स में कम से कम दो साल या चार सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी की हो। अगर आपकी पढ़ाई नवंबर या दिसबंर में पूरी हो रही है, तो आप भी इसके लिए पात्रता हैं।
इस इंटर्नशिप में करना होगा ये
आपको बता दें कि छात्र केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय में ही इंटर्नशिप करेंगे। इस इंटर्नशिप में आपको मंत्रालय में होने वाली नीतियों के विश्लेषण की प्रक्रिया में मदद करनी होगी। इसके साथ ही छात्रों को उच्च शिक्षा, स्कूली शिक्षा और साक्षरता के क्षेत्रों में कार्य करने और सीखने का अवसर प्रदान किया जाएगा। ये इंटर्नशिप छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है और इसमें आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।