CTET दिसंबर 2022 के लिए 31 अक्टूबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन प्रक्रिया
क्या है खबर?
शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक जरूरी खबर है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2022 प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
बोर्ड इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू कर देगा।
जो उम्मीदवार 16वें CTET में भाग लेना चाहते हैं, वे CTET की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी
क्या है CTET?
CTET का आयोजन CBSE साल में दो बार करता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होते हैं, वह देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाते हैं।
तारीख
CTET आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
CBSE के मुताबिक, CTET के लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के लिए 24 नवंबर (रात 11:59 तक) का समय दिया जाएगा, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर (दोपहर 3:30 तक) निर्धारित की गई है।
CTET का आयोजन दिसंबर, 2022 से जनवरी, 2023 के बीच किया जाएगा।
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगा।
परीक्षा पैटर्न
CTET का परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
CTET के अंतर्गत दो तरह के पेपर का आयोजन किया जाता है।
पेपर-I का आयोजन उनके लिए होता है जो कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक हैं। जो कक्षा छह से आठ के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर- II के लिए उपस्थित होना होता है।
CTET पेपर-II में पांच खंड होते हैं। इसमें भाषा-I, भाषा-II, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान, गणित और विज्ञान के प्रश्न होंगे।
अंक
CTET पास करने के लिए कितने अंक लाना है जरूरी?
CTET पास करने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए 60 प्रतिशत यानी 150 में से 90 अंक प्राप्त करना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के आवेदकों को 55 प्रतिशत यानी 150 में से 82 अंक लाने होते हैं।
CBSE के अनुसार, CTET 2021 के पेपर-1 में 14,95,511 उम्मीदवारों में से 4,45,467 को उत्तीर्ण घोषित किया गया, जबकि पेपर-2 में 12,78,165 उम्मीदवारों में से 2,20,069 उम्मीदवारों उत्तीर्ण घोषित हुए।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इस बार CTET के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को पहले या दूसरे पेपर के लिए 1,000 रुपये, जबकि दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
वहीं, SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को पहले या दूसरे पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन
CTET के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद CTET की वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर 'CTET December 2022 Apply Online Link' पर क्लिक करें।
अब न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
इसके बाद आपकी मेल पर लॉगिन क्रेडेंशियल भेजा जाएगा।
अब इसकी मदद से अपना आवेदन फॉर्म भरें और मांगी गई जानकारियों के साथ अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म जमा करें।