NEET PG काउंसलिंग: MCC ने दूसरे राउंड के लिए बढ़ाई रिपोर्टिंग की आखिरी तारीख
क्या है खबर?
मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) के दूसरे राउंड की काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है।
मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) ने NEET PG के दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रिपोर्टिंग की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।
अब दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट के परिणाम में चुने गए उम्मीदवार 28 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं।
कारण
रिपोर्टिंग की तारीख बढ़ाने का क्या कारण है?
MCC ने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि त्योहारों की छुट्टियों के कारण रिपोर्टिंग मॉड्यूल के दौरान समय के विस्तार के लिए छात्रों और भाग लेने वाले कॉलेजों से MCC द्वारा अनुरोध और अभ्यावेदन प्राप्त हो रहे हैं।
समिति ने कहा कि इसे देखते हुए छात्रों और संस्थानों की सुविधा के लिए सक्षम प्राधिकारी ने दूसरे राउंड की रिपोर्टिंग की तारीख बढ़ाने का का निर्णय लिया है।
मॉप-अप राउंड
मॉप-अप राउंड का आयोजन कब होगा?
MCC के मुताबिक, NEET PG की तीसरे राउंड की काउंसलिंग (मॉप-अप राउंड) का आयोजन 31 अक्टूबर से 4 नवंबर, 2022 के बीच किया जाएगा।
बता दें कि MCC उन उम्मीदवारों के लिए मॉप-अप राउंड में नए सिरे से पंजीकरण शुरू करेगा, जिन्होंने दूसरे राउंड में रजिस्ट्रेशन किया था और बिना शामिल हुए बाहर हो गए थे। ऐसे उम्मीदवार शुल्क के भुगतान के साथ फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
शुल्क
पहले राउंड कि काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन न कराने वाले उम्मीदवारों को कितना शुल्क देना होगा?
बता दें कि जिन छात्रों ने पहले राउंड में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उन्हें रजिस्टर करने के लिए काउंसलिंग शुल्क के रूप में 3,000 रुपये देने होंगे।
वहीं, MCC ने यह साफ किया है कि ऐसे उम्मीदवार जो राज्य कोटा काउंसलिंग, ऑल इंडिया कोटा (AIQ) काउन्सलिंग के दूसरे राउंड में शामिल हो चुके हैं और प्रवेश ले चुके हैं, वे मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए योग्य नहीं होंगे।
दस्तावेज
काउंसलिंग के लिए इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
MCC के शेड्यूल के अनुसार, NEET PG की दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक आवंटित मेडिकल या डेंटल कॉलेज में रिपोर्ट करके और कॉलेज फीस का भुगतान करके पुष्टि कर सकते हैं।
बता दें कि उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग के लिए MCC की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया आवंटन पत्र, मूल दस्तावेज और दस्तावेजों, सत्यापन और सीट की पुष्टि की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी आवंटित केंद्र पर देनी होगी।