Page Loader
CBSE: कक्षा 10 और 12 की टर्म-2 परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी
CBSE ने जारी किए कक्षा 10 और 12 की टर्म-2 परीक्षाओं के एडमिट कार्ड

CBSE: कक्षा 10 और 12 की टर्म-2 परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी

लेखन तौसीफ
Apr 13, 2022
12:55 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और 12 के टर्म- 2 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। CBSE के ई-परीक्षा पोर्टल पर जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, संबंधित स्कूल कक्षा 10 और 12 के प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 10 और 12 के एडमिट कार्ड केवल स्कूलों की आवेदन संख्या का उपयोग करके डाउनलोड किया जा सकता है।

जानकारी

एडमिट कार्ड के लिए स्कूल से संपर्क करें छात्र

सूचना के मुताबिक, CBSE टर्म- 2 के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अब सभी छात्रों को वितरित किए जाएंगे। ऐसे में एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपने स्‍कूल अधिकारियों से संपर्क करना होगा।

परीक्षा

26 अप्रैल से शुरू होंगी टर्म-2 की बोर्ड परीक्षाएं

CBSE ने एक आधिकारिक अधिसूचना में बताया था कि टर्म-2 की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। CBSE टर्म-2 की परीक्षा 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएगी। टर्म-2 के पेपर में वैकल्पिक और लिखित दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में केस-आधारित, स्थिति-आधारित, ओपन-एंडेड शॉर्ट आंसर और लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि पेपर को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।

गाइडलाइन

परीक्षा से पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइन

इस बार परीक्षा केंद्र की एक कक्षा में 18 छात्रों को बैठने की अनुमति दी गई है। टर्म-1 के दौरान 12 छात्र ही एक कक्षा में बैठ सकते थे। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद प्रश्न पत्र और आंसर शीट सुबह 10:00 बजे वितरित की जाएगी ताकि वे उत्तर पुस्तिकाओं को ध्यान से भर सकें और प्रश्न पत्र भी देख सकें। छात्रों को 20 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए मिलेगा।

एडमिट कार्ड

ऐसे डाउनलोड करें कक्षा 10 और 12 की टर्म-2 परीक्षा के एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूलों को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर ई-परीक्षा टैब पर जाएं और फिर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'एडमिट कार्ड / सेंटर मटीरियल फॉर एग्जामिनेशन 2021-2022'। इसके बाद लॉगिन करने के लिए अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें। अब छात्रों के एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देंगे। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें।