CBSE बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से होंगी शुरू, विद्यार्थियों को करना होगा इन निर्देशों का पालन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार (15 फरवरी) से शुरु हो रही हैं। CBSE द्वारा जारी डेट शीट के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे की पाली में आयोजित की जाएंगी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 35 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल है, इनके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
12वीं में पहला पेपर आंत्रप्रेन्योशिप का
12वीं में पहला पेपर आंत्रप्रेन्योरशिप का है। इसके बाद 16 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, 17 फरवरी को इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, कथकली डांस की परीक्षा होगी। 19 फरवरी को हिंदी, 22 फरवरी को अंग्रेजी, 27 फरवरी को रसायन विज्ञान, 29 फरवरी को भूगोल, 4 मार्च को भौतिकी की परीक्षा होगी। 6 मार्च को पेंटिंग/ग्राफिक, 9 मार्च को गणित, 12 मार्च को शारीरिक शिक्षा, 13 मार्च को गृह विज्ञान, 15 मार्च को मनोविज्ञान और 22 मार्च को राजनीति विज्ञान की परीक्षा होगी।
10वीं में पहला पेपर पेंटिंग का
10वीं में पहला पेपर पेंटिंग का है। 16 फरवरी को ऑटोमोटिव/डेटा विज्ञान विषयों की परीक्षा होगी। 21 फरवरी को हिंदी, 26 फरवरी को अंग्रेजी, 2 मार्च को विज्ञान, 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 11 मार्च को गणित, 13 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा होगी।
परीक्षार्थियों को समय से पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र
परीक्षाएं 10:30 बजे से शुरू हो जाएंगी। ऐसे में उम्मीदवारों को 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। विद्यार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र ले जाना होगा। दिशा-निर्देशों के अनुसार, छात्रों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी अपने साथ केवल पारदर्शी स्टेशनरी बॉक्स लेकर जा सकेंगे। मधुमेह से ग्रसित विद्यार्थियों को खाने की वस्तुएं ले जाने की अनुमति मिलेगी।
15 मिनट पहले मिलेगा पेपर
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे। इस समय में विद्यार्थी प्रश्नपत्र का विश्लेषण करने के साथ उत्तर पुस्तिका में आवश्यक जानकारी भर सकेंगे। उम्मीदवारों को प्रश्नपत्रों पर कुछ भी लिखने की अनुमति नहीं होगी। इस बार नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों की टीम प्रत्येक केंद्र पर नजर रखेगी और नकल में लिप्त पाए जाने वाले विद्यार्थियों पर कार्रवाई होगी।
अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी
अब परीक्षा में केवल 1 दिन का समय शेष है। ऐसे में उम्मीदवार सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का रिवीजन करें। खुद पर पढ़ाई का अत्याधिक दबाव न डालें। पर्याप्त नींद और आहार लें, लगातार पढ़ने की अपेक्षा छोटे-छोटे ब्रेक लें। परीक्षा से पहले होने वाली घबराहट को कम करने के लिए मेडिटेशन करें। दोस्तों से तैयारी के बारे में बात करने से बचें। अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और कठिन तथ्यों को लिख-लिख कर रिवाइज करें।