28 नवंबर को आयोजित होगी CAT परीक्षा, इन महत्वपूर्ण बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का 28 नवंबर, 2021 को आयोजन होने वाला है।
ऐसे में तैयारी कर रहे युवाओं को पहले ही परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
CAT 2021 परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी और परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर गेट बंद होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा।
परीक्षा का समय देखने के लिए परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड को पढ़ लें।
पैटर्न
CAT परीक्षा का पैटर्न क्या है?
CAT परीक्षा में इस साल कुछ बदलाव किये गए हैं।
बता दें कि CAT परीक्षा में स्कोर के हिसाब से विभिन्न IIM में एडमिशन मिलता है।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर को जारी हो चुके हैं।
परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है और इसमें कुल 76 प्रश्न शामिल हैं। वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन सेक्शन और क्वांटिटेटिव एबिलिटी सेक्शन में से 26-26 प्रश्न होंगे, जबकि डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन में 24 प्रश्न पूछे जाएंगे।
तैयारी
बेहतर पर्सेंटाइल के लिए कैसे तैयारी करें?
CAT परीक्षा पास करने के लिए उसके पाठ्यक्रम के बारे में समझ होनी चाहिए।
परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप जितना ज्यादा सैंपल पेपर से प्रैक्टिस करेंगे, उतना आसानी से प्रश्नों को हल करेंगे।
सैंपल पेपर और प्रश्न पत्रों के आधार पर उन विषयों और उप-विषयों के बारे में पता चलता है, जिनसे मुख्यतौर पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
सैंपल पेपर से प्रैक्टिस के दौरान नोट्स जरूर बनाएं। CAT ज्ञान, अनुशासन, समय, प्रबंधन और मेमोरी की परीक्षा करता है।
ध्यान
परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
ध्यान रहे कि एडमिट कार्ड तभी मान्य होगा जब उम्मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर स्पष्ट रूप से मौजूद हों।
परीक्षा केंद्र पर सत्यापन के लिए सौंपने से पहले प्रवेश पत्र पर दिए गए स्थान पर फोटो चिपकाएं।
CAT कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड पर आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को प्रत्येक अनुभाग के लिए 40 मिनट मिलेंगे और दिव्यांग उम्मीदवारों को 53 मिनट और 20 सेकंड मिलेंगे। इसके बाद टाइमर शून्य पर पहुंच जाएगा और फिर यह सबमिट हो जाएगा।
आयोजन
IIM अहमदाबाद कर रहा है CAT 2021 परीक्षा का आयोजन
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद इस साल CAT परीक्षा का आयोजन कर रहा है।
इन परीक्षाओं का आयोजन प्रबंधन के स्नातकोत्तर और प्रबंधन के फेलो प्रोग्राम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होगा।
इसके लिए पंजीयन प्रक्रिया 4 अगस्त, 2021 से लेकर 22 सितंबर, 2021 तक हुई थी।
जिन उम्मीदवारों ने CAT परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वह IIM की आधिकारिक वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर जाकर प्रिंट आउट ले सकते हैं।