CA फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम का जारी, जनवरी में हुई थी परीक्षा
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज (7 फरवरी) चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) दिसंबर सत्र का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर के साथ पंजीकरण नंबर की जरूरत होगी। इससे पहले 9 जनवरी को ICAI ने दिसंबर सत्र की CA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी किए थे।
कब हुई थी परीक्षा?
CA फाउंडेशन परीक्षाओं का आयोजन 31 दिसंबर, 2, 4 और 6 जनवरी को देश के 280 से ज्यादा और विदेश के 8 शहरों में ऑफलाइन माध्यम में किया गया था। CA फाउंडेशन 2024 की परीक्षाएं 20, 22, 24 और 26 जून को आयोजित की जाएंगी। पेपर 1 और 2 के लिए दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी, जबकि पेपर 3 और 4 के लिए दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक परीक्षा होगी।
पास होने के लिए इतने अंक लाना है जरूरी
ICAI के नियमों के मुताबिक, परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 फीसदी अंक और ओवरऑल कोर्स में 50 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इससे कम अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को असफल घोषित किया जाता है।
ऐसे देखें परीक्षा परिणाम
परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर CA फाइनल परिणाम लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां पंजीकरण संख्या और रोल नंबर दर्ज करें। अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा। इसे डाउनलोड करें और उत्तीर्ण उम्मीदवार अपने परिणाम का प्रिंट आउट निकाल कर रखें। परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए उम्मीदवार अगले सत्र की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
CA परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया है जारी
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। जो उम्मीदवार CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल पाठ्यक्रम की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी है। हालांकि, उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ 2 मार्च तक पंजीकरण कर सकते हैं। उम्मीदवार 3 मार्च से 9 मार्च तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे।
कैसा रहा था इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का परिणाम?
CA इंटरमीडिएट ग्रुप 1 में कुल 1.17 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, इनमें से 19,686 अभ्यर्थी सफल हुए थे और ग्रुप 2 परीक्षा में 93,638 उम्मीदवारों में से केवल 17,957 ने ही सफलता पाई थी। वहीं, CA फाइनल के दोनों ग्रुपों में 53,459 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इसमें से 5,204 उम्मीदवार सफल हुए थे। CA फाइनल में मधुर जैन ने और CA इंटरमीडिएट में जय देवांग ने पहला स्थान हासिल किया था।