बिहार: स्वास्थ्य के क्षेत्र में 12,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ईसीजी तकनीशियन, एक्स रे तकनीशियन और ऑपरेशन थियेटर सहायक के 12,771 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 1 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद के लिए कितनी भर्ती निकली है?
इस भर्ती अभियान के माध्यम से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 10,709 पदों को भरा जाएगा। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 3,539 पद, EBC के 868 पद, SC के 2,188 पद, ST के 82 पद, OBC के 2,403 पद, BC के 1,191 पद, BC महिला के 438 पद और स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के लिए 180 पद हैं वहीं एक्स-रे तकनीशियन के 803 पदों, ऑपरेशन थियेटर सहायक के 1,096 पदों और ईसीजी तकनीशियन के 163 पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता- उम्मीदवार के पास सहायक नर्स मिडवाइफरी या उच्च योग्यता GNM, BSc नर्सिंग या MSc नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। ईसीजी तकनीशियन- उम्मीदवार के पास ईसीजी तकनीशियन में ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। एक्स-रे तकनीशियन- उम्मीदवार के पास एक्स-रे तकनीशियन में डिप्लोमा या रेडियो इमेजिंग तकनी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ऑपरेशन थिएटर सहायक- उम्मीदवार के पास ऑपरेशन थिएटर में डिप्लोमा या बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
बिहार में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर आवेदन करने वाले पुरूष उम्मीदवारों की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 40 वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये जमा करने होंगे। वहीं SC, ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर केवल 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.pariksha.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर जिस भर्ती के लिए आवेदन करना है उस लिंक के सामने क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें। इसके बाद दोबारा लॉगिन करें और आवेदन के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।