Page Loader
बिहार: कॉन्स्टेबल फायरमैन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बिहार पुलिस फायरमैन लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

बिहार: कॉन्स्टेबल फायरमैन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Mar 15, 2022
01:31 pm

क्या है खबर?

बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने फायरमैन भर्ती परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इससे पहले CSBC ने बिहार पुलिस फायरमैन लिखित परीक्षा के लिए कार्यक्रम की घोषणा 3 मार्च को की थी, जिसके अनुसार परीक्षा का आयोजन 27 मार्च को राज्य में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह CSBC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जानकारी

बिहार पुलिस फायरमैन के 2,380 पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि CSBC बिहार पुलिस फायरमैन के कुल 2,380 पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती अभियान चला रहा है। इनमें 893 पद महिलाओं के लिए और 1,487 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं।

परीक्षा केंद्र

16 मार्च को जारी होगी परीक्षा केंद्र की सूची

27 मार्च को होने वाली परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र की सूची 16 मार्च को बिहार CSBC की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा ।

चयन

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

लिखित परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। दो घंटे की लिखित परीक्षा 100 अंक की होगी और इसमें 100 वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा की तीनों स्पर्धाओं दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक में उम्मीदवार ने जो अंक प्राप्त किए होंगे उसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

एडमिट कार्ड

कॉन्स्टेबल फायरमैन भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बिहार CSBC की अधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर बिहार फायर सर्विस टैब पर क्लिक करें। इसके बाद फायर सर्विस के पेज पर 'Bihar Police Fireman exam 2022 admit card' के लिंक पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुलेगा जहां आपको आवेदन संख्या या रोल नंबर और पासवर्ड की जानकारी दर्ज कर सबमिट करनी होगा। अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंट निकाल लें।

जानकारी

एडमिट कार्ड डाउनलोड ना होने की स्थिति में क्या करें?

CSBC की नोटिस में कहा गया है कि अगर किसी उम्मीदवार को बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आए, तो वे 24-25 मार्च को सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच CSBC कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।