LOADING...
बिहार: 11वीं के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण की तारीख बढ़ी
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा पंजीकरण की तारीख आगे बढ़ी

बिहार: 11वीं के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण की तारीख बढ़ी

लेखन राशि
Jan 01, 2024
05:21 pm

क्या है खबर?

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। राज्य के शिक्षण संस्थानों में कक्षा 11 में पढ़ रहे और साल 2025 की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी 13 जनवरी तक पंजीकरण कर सकते हैं। उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख तक ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। बता दें कि ये पंजीकरण प्रक्रिया नियमित और स्वयंपाठी (रेगुलर) विद्यार्थियों के लिए चल रही है।

पंजीकरण

पंजीकरण किए बिना बोर्ड परीक्षा में नहीं हो पाएंगे शामिल

उम्मीदवार ध्यान रखें कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए उन्हें अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा। इसके बिना वे बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। उम्मीदवार पंजीकरण पत्र में भरी जाने वाली सभी जानकारियों को बेहद सावधानी के साथ सत्यापित करें। उम्मीदवार ध्यान रखें कि उनका विवरण स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार सही होना चाहिए। आवेदन पत्र में गंभीर गलती होने पर विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है।

संपर्क

परेशानी आने पर इन नंबरों पर करें संपर्क

उम्मीदवार को पूरी पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में पूरी करनी होगी। कई बार आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार परेशानी का सामना करते हैं। ऐसे में बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 उपलब्ध कराया गया है। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर छात्र इस पर संपर्क कर सकते हैं। विद्यार्थी ध्यान रखें कि पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन, ई-चालान या NEFT के माध्यम से किया जा सकता है। अन्य माध्यम में शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पंजीकरण

आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे पंजीकरण

11वीं के विद्यार्थी प्रधानाचार्य की मदद से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां 'इंटरमीडिएट परीक्षा रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करते ही यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र में सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होंगी। सभी स्कूल छात्रों से उनकी जानकारियों को सत्यापित कराएंगे। इसके बाद ही पत्र सबमिट होगा। आवेदन के लिए 10वीं की अंकसूची, पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज जरूरी हैं।

परीक्षा

इस साल फरवरी में होंगी बोर्ड परीक्षाएं

12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक 2 पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित होगी। 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 10 से 20 जनवरी के बीच किया जाएगा। 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी तक 2 पालियों में आयोजित होंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 18 से 20 जनवरी तक होगा।