पश्चिम बंगाल: सिलेबस में शामिल हो सकता है कोरोना वायरस पर अध्याय, सरकार कर रही विचार
पश्चिम बंगाल सरकार 2021 से स्कूल के सिलेबस में कोरोना वायरस पर अध्याय को शामिल करने योजना बना रही है। अधिकारियों के मुताबिक, इस संबंध में चर्चा शुरू हो चुकी है। स्कूल शिक्षा की विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष एविक मजुमदार ने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री ने उन्हें एक सप्ताह पहले इस बारे में सोचने के लिए कहा था और अब इस पर विचार किया जा रहा कि स्कूल सिलेबस में इसे कैसे शामिल किया जाए।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की ली जाएगी सलाह
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार यह समिति डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों जैसे कि वायरोलॉजिस्ट और एपिडेमियोलॉजिस्ट से बात करेगी और पूछेगी कि उन्हें सिलेबस में क्या शामिल करना चाहिए। बता दें कि ममता बनर्जी प्रशासन द्वारा 2011 में 12 सदस्यों की इस समिति का गठन किया गया था, जो सरकार को यह सलाह देती है कि प्री प्राइमरी से 12वीं तक के सिलेबस में क्या शामिल किया जाना चाहिए और क्या नहीं।
अपनाना होगा अलग-अलग दृष्टिकोण
8वीं के छात्रों में जागरूकता को बढ़ाने के लिए जो दृष्टिकोण अपनाया जा सकता है, वह क्लास एक के छात्रों के साथ नहीं अपनाया जा सकता है। उनके लिए दृष्टिकोण अलग रखना होगा, क्योंकि दोनों के समझने की क्षमता में अंतर होता है। विशेषज्ञ समिति सिलेबस में निर्णय लेते समय बाल मनोवैज्ञानिकों की मदद भी ले सकती हैं ताकि उनके द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय का छात्रों पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।
स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा में भी हो सकता है शामिल
इसके साथ ही समिति यह तय करेगी कि कोरोना वायरस के बारे में सिलेबस में पूरा एक अध्याय होगा या फिर यह किसी अध्याय में सिर्फ एक टॉपिक होगा। ऐसा भी हो सकता है कि इसे जीवन विज्ञान विषय के एक भाग के रूप में सिलेबस में शामिल किया जाए। इतना ही नहीं यह स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा में भी शामिल हो सकता है। समिति सभी महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखकर यह फैसला लेगी।
शिक्षा मंत्री का होगा अंतिम फैसला
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक बार जब वे इसके लिए तैयार की गई योजना को अंतिम रूप दे देंगे तो इसे राज्य के शिक्षा विभाग के सामने रखा जाएगा और उसके बाद अंतिम फैसला मंत्री द्वारा लिया जाएगा।
कैसे दुनियाभर में फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस बहुत ही सूक्ष्म, लेकिन प्रभावी वायरस है। इसके संक्रिमत मरीज का पहला मामला दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान शहर में सामने आया था और वहीं से यह पूरी दुनिया में फैलना शुरू हो गया। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस चमगादड़ से इंसानों में आया है और तेजी से लोगों में फैलता जा रहा है। इसके लक्षणों में तेज बुखार आना, गला खराब होना और खासी आना आदि शामिल है।
पश्चिम बंगाल और देश में कितने मामले
पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की कुल संख्या 18,559 है, जिसमें 5761 सक्रिय मामले हैं और ठीक हो चुके लोगों की संख्या 12,130 है। इसकी वजह से 668 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 5,85,493 हो गई है और 17,400 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,20,114 है। इसके साथ ही अभी तक 3,47,978 लोग ठीक हो चुके हैं।