1993 के मुंबई धमाकों का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू बकर UAE में गिरफ्तार
भारतीय खूफिया एजेंसियों को खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारतीय जांच एजेंसियों ने साल 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों का प्रमुख साजिशकर्ता और मोस्ट वांटेड आतंकी अबू बकर को खूफिया सूचना के आधार पर UAE में गिरफ्तार कर लिया है। भारतीय एजेंसियां अब उसे प्रत्यर्पित कर भारत लाने की तैयारी में जुट गई हैं। बता दें कि बकर पिछले 29 सालों से पाकिस्तान और UAE में रह रहा था।
1993 में मुंबई में हुए थे सिलसिलेवार 12 बम धमाके
बता दें कि 12 मार्च, 1993 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से लेकर एयर इंडिया बिल्डिंग, वर्ली सेंचुरी मिल, पासपोर्ट ऑफिस, काथा बाजार, सी रोक होटल और हवाई अड्डे के पास कुल मिलाकर 12 जगह सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में कुल 257 लोगों की मौत हुई थी और 713 लोग घायल हुए थे। धमाकों के कारण करीब 27 करोड़ से अधिक की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। इन धमाकों का दर्द आज भी लोगों के जेहन में हैं।
अबू बकर ने ही धमाकों के लिए रखा था RDX
इंडिया टुडे के अनुसार, खूफिया एजेंसियों ने बताया कि गिरफ्तार आंतकी का पूरा नाम अबू बकर अब्दुल गफूर शेख है। वह भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम का करीबी है। साल 1993 में मुंबई में हुए सभी बम धमाके दाऊद के इशारे पर हुए थे। अबू बकर ने पाकिस्तान में हथियारों और विस्फोटक तैयार करने का प्रशिक्षण लिया था और मुंबई धमाकों में इस्तेमाल किए गए RDX को अलग-अलग जगहों पर लगाने का काम किया था।
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में है अबू बकर का नाम
भारतीय जांच एजेंसियों के अनुसार, मुंबई धमाकों के बाद से ही अबू बकर UAE और पाकिस्तान में रह रहा था। दोनों देशों में उसके कई कारोबार भी हैं। वह भारत में मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल है। उसकी गिरफ्तारी बड़ी सफलता है।
अबू बकर के खिलाफ 1997 में जारी हुआ था रेड कॉर्नर नोटिस
जांच एजेंसियों के अनुसार, अबू बक्र तस्करी में भी शामिल रहा है। वह खाड़ी देशों से सोना, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स की तस्करी करके मुंबई लाता था। जिसके बाद 1997 में उसके खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था। साल 2019 में भी भारतीय एजेंसियों ने UAE से ही अबू बकर को गिरफ्तार किया था। हालांकि, दस्तावेज कम होने के कारण उस पर आरोप सही साबित नहीं हो पाया था और UAE के अधिकारियों ने उसे रिहा कर दिया था।
भारतीय युवाओं को बम बनाने का प्रशिक्षण देने में भी शामिल रहा है अबू बकर
जांच एजेंंसियों की माने तो अबू बकर की पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय युवाओं को बम बनाने और हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने में भी अहम भूमिका रही है। उसने दो शादी की है और दूसरी शादी उसकी ईरानी नागरिक महिला से हुई थी। गत दिनों उसके UAE में होने और ठिकाने की पुख्ता सूचना पर नियोजित तरीके से दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया है। अब सरकार ने उसे प्रत्यर्पित कर भारत लाने की तैयारी कर रही है।
मुंबई धमाकों के वांटेड सलीम गाजी की हाल में हुई मौत
जांच एजेंसियों के अनुसार, 1993 के मुंबई धमाकों के एक अन्य मोस्ट वांटेड आतंकी सलीम गाजी की कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के कराची में मौत हो गई। सलीम भी दाऊद गिरोह का सदस्य था और छोटा शकिल का करीबी माना जाता था। वह पिछले कई दिनों से बीमार था और उसे हाई ब्लड प्रेशर और दूसरी बीमारियां थी। पिछले शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। हालांकि, दाऊद अभी भी पकड़ से दूर है।