
बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर और ग्रुप सेल्स हेड जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है।
इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
बैंक ऑफ बड़ौदा में 346 पदों पर भर्ती होगी जिसमें सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के 320 पद, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के 24 पद और ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेल्स हेड) और ऑपरेशंस हेड (वेल्थ) के एक-एक पद शामिल हैं।
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को किन्हीं 26 शहरों में से एक में काम करना होगा, जबकि अन्य पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मुंबई में नियुक्त मिलेगी।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर और ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेल्स हेड): इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। हालांकि, इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) कर चुके अनुभवी उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
ऑपरेशंस हेड (वेल्थ): इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। हालांकि, इसमें फुल-टाइम मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) कर चुके अनुभवी उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
आयु
आयु क्या होनी चाहिए?
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के पद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 24 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए।
ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के पद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 23 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए।
ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेल्स हेड) के पद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए।
ऑपरेशंस हेड (वेल्थ) के पद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से 50 वर्ष होनी चाहिए।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी और आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
चयन प्रक्रिया: आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद केवल शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को ही इस बैंक भर्ती की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन या किसी अन्य चयन पद्धति के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देने होंगे, जबकि SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर करियर सेक्शन में 'Current Opportunities' पर क्लिक करें।
अब ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
अब स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें, जिसके बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।