ओडिशा में 2,700 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने 2,700 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत ओडिशा में फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्टर और लाइव स्टॉक इंस्पेक्टर के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 20 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आइए आवश्यक योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
कितने पद भरे जाएंगे?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2,712 पदों पर नौकरी दी जाएगी। फॉरेस्ट गार्ड के 1,677, लाइव स्टॉक इंस्पेक्टर के 719 और फॉरेस्टर के 316 पद भरे जाएंगे। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा। लाइव स्टॉक इंस्पेक्टर के 40 प्रतिशत यानि 288 पदों पर गोमित्र उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी। अन्य 431 पद सभी वर्गों के उम्मीदवार नियुक्त किए जाएंगे।
कौन कर सकता है आवेदन?
लाइव स्टॉक इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन के लिए पशुपालन, डेयरी, पोल्ट्री या एनिमल प्रोडक्शन में 2 वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। फॉरेस्टर के लिए विज्ञान संकाय से 12वीं पास और फॉरेस्ट गार्ड के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 38 साल निर्धारित है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2023 के हिसाब से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा फरवरी में होगी, इसमें सामान्य ज्ञान, गणित, कंप्यूटर, विज्ञान, इंग्लिश और उड़िया से संबंधित 150 सवाल पूछे जाएंगे। पेपर हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2:30 घंटे का समय मिलेगा। इसमें पास उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। फॉरेस्टर को 25,500 रुपये, लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर को 21,700 रुपये और फॉरेस्ट गार्ड को 19,900 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। अगर आप नए आवेदक हैं तो न्यू यूजर टैब पर क्लिक कर सभी जरूरी जानकारियों के साथ खुद को पंजीकृत करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खोलें, इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। आवेदन के लिए पहचान पत्र, शैक्षिक अंकसूची, जाति और आयु प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।