बिहार में 1.70 लाख शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए इस तारीख से करें आवेदन
क्या है खबर?
बिहार में 1.70 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 15 जून से शुरू होंगे। इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अधिसूचना जारी कर दी है।
इस भर्ती अभियान के तहत राज्य में शिक्षकों के कुल 1,70,461 पद भरे जाएंगे।
इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन की आखिरी तारीख 12 जुलाई है। उम्मीदवार आवेदन से पहले अधिसूचना जरूर पढें।
पद का विवरण
पदों का विवरण
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, कक्षा 1 से 5 तक के लिए कुल 79,943 शिक्षकों की भर्ती होगी। इसमें 15,947 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं।
कक्षा 9 से 10 के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के 32,916 पद हैं, इनमें से 8,486 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं।
कक्षा 11 से 12 के लिए स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के 57,602 पद भरे जाएंगे, इनमें 14,679 पद अनारक्षित हैं।
अन्य पदों पर महिलाओं और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।
आवेदन
आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पद के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 साल का डिप्लोमा/प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में B.El.Ed/B.Ed होना जरूरी है।
TGT के लिए 50 प्रतिशत अंक के साथ संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed/BA.B.Ed/BSc.Ed होना आवश्यक है।
PGT के लिए 50 प्रतिशत अंक के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर और B.Ed/Ba.B.Ed/BSc.Ed/M.Ed होना अनिवार्य है।
आयु
आवेदन के लिए आयु सीमा
प्राथमिल विद्यालय शिक्षक के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल, TGT और PGT के लिए न्यूनतम आयु 21 साल है।
अनारक्षित श्रेणी के पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 साल, पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 40 साल है।
अनुसूचित जाति (SC), अनूसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों अधिकतम 42 साल की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।
भूतपूर्ण सैनिकों को आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी।
चयन
चयन प्रकिया और वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग होगी।
प्राथमिक विद्यालय शिक्षक के पद पर उम्मीदवारों को 25,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
TGT पद पर 31,000 रुपये प्रतिमाह और PGT पद पर 32,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
सभी पदों पर वेतन के अलावा सरकारी भत्तों का लाभ दिया जाएगा। स्थायी और नई पेंशन योजना के नियमानुसार भुगतान मिलेगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर, नाम दर्ज कर पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन फॉर्म में आधार कार्ड, फोटो, मार्कशीट जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये, SC, ST, दिव्यांग वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा।
उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सावधानी से भरें। शुल्क भुगतान के बाद सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।