Page Loader
डिजाइनिंग के ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं? जनवरी में होगी परीक्षा

डिजाइनिंग के ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं? जनवरी में होगी परीक्षा

Oct 06, 2019
11:14 am

क्या है खबर?

डिजाइनिंग के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) और कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (CEED) के माध्यम से उम्मीदवार पाठ्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जाता है। UCEED और CEED 2020 परीक्षा के लिए आवेदन तिथि आदि जानकारी इस लेख से पढ़ सकते हैं।

जानकारी

जनवरी में होगी परीक्षा

UCEED और CEED 2020 के लिए ऑनलाइम आवेदन प्रक्रिया 09 अक्टूबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और 09 नवंबर, 2019 तक चलेगी। दोनों परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी, 2020 को किया जाएगा। जिसके लिए जनवरी में एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे।

UCEED

UCEED के माध्यम से इन संस्थानों में मिलता है प्रवेश

UCEED का संचालन IIT बॉम्बे करता है। इसके माध्यम से IIT बॉम्बे, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन और विनिर्माण संस्थान (IIITDM) जबलपुर में B.Design में प्रवेश दिया जाएगा। इसके नंबरों के आधार पर अन्य संस्थानों जैसे निरमा यूनिवर्सिटी अहमदाबाद, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन दिल्ली, चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब, सृष्टि इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट, डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी बेंगलुरु, अनंत नेशनल यूनिवर्सिटी अहमदाबाद, VIT यूनिवर्सिटी आदि में भी प्रवेश दिया जाता है। इसमें भी अब दो पार्ट में परीक्षा होगी।

CEED

CEED के माध्यम से इन पाठ्यक्रम में लें प्रवेश

विभिन्न संस्थानों में M.Design और PhD पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए CEED का आयोजन किया जाता है। 12वीं के बाद डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करने वाले इस परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं। CEED 2020 प्रवेश की गारंटी नहीं देता है। उम्मीदवार को प्रवेश के लिए संबंधित संस्थानों में आवेदन करना होगा और अन्य आवश्यकताओं जैसे कि संबंधित डिजाइन विभागों के टेस्ट और साक्षात्कार में भाग लेना आदि करना होगा। CEED 2020 एस साल के लिए मान्य होते हैं।

CEED परीक्षा पैटर्न

CEED परीक्षा में पूछे जाएंगे ऐसे सवाल

CEED परीक्षा दो भागों (भाग ए और भाग बी) में आयोजित की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को दोनों भागों में शामिल होना होगा। पार्ट ए को पास करने वाले छात्र ही पार्ट बी में शामिल हो पाएंगे। भाग ए कंप्यूटर आधारित स्क्रीनिंग टेस्ट होता है। भाग ए में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न, संख्यात्मक उत्तर प्रकार के प्रश्न (NAT) और बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं। भाग बी में ड्राइंग, क्रिएटिविटी, कम्युनिकेशन स्किल और प्रॉब्लम आइडेंटिफिकेशन स्किल का मूल्यांकन होता है।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। CEED की आधिकारिक वेबसाइट www.ceed.iitb.ac.in/2020 औरल UCEED की आधिकारिक वेबसाइट www.uceed.iitb.ac.in/2020 है। ॉ इसके बाद होम पेज पर परीक्षा के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण भरकर पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करके आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।

जानकारी

यहां से डाउनलोड करें इंफॉर्मेशन ब्रोशर

दोनों परीक्षाओं की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी इंफॉर्मेशन ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं। UCEED के इंफॉर्मेशन ब्रोशर के लिए यहां क्लिक करें।CEED का इंफॉर्मेशन ब्रोशर यहां से प्राप्त करें