अमेरिका के डेविड का कमाल, नौ साल की उम्र में ही पास कर लिया हाईस्कूल
अमेरिका के पेन्सिलवेनिया के रहने वाले डेविड बालोगुन ने कमाल कर दिया है। महज नौ साल की उम्र में उन्होंने हाईस्कूल पास कर लिया है। अब डेविड जूनियर कॉलेज (जो भारतीय शिक्षा पद्धति के अनुसार हायर सेकेंडरी है) की डिग्री लेने की तैयारी शुरु कर रहे हैं। डेविड ने हैरिसबर्ग में रीच साइबर चार्टर स्कूल से अपना डिप्लोमा प्राप्त किया है और वो सबसे कम उम्र में हाईस्कूल पास करने वाले लोगों में शामिल हो गए हैं।
जानिए कैसे इतनी कम उम्र में पास किया हाईस्कूल
डेविड ने 2020 में स्कूल में दाखिला लिया था। डेविड की मां रोन्या बालोगुन ने बताया कि "जब हमने पहली कक्षा में एडमिशन के लिए उसका परीक्षण कराया तो वह गणित और अंग्रेजी में दूसरी कक्षा का स्तर पहले ही पास कर चुका था।" 2.5 साल बाद डेविड ने हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली। डेविड अपने परिवार के साथ बेंसलेम में रहते हैं। उन्होंने हैरिसबर्ग स्थित रीच साइबर चार्टर स्कूल से अपनी हाईस्कूल की ऑनलाइन पढ़ाई पूरी की है।
बड़े होकर वैज्ञानिक बनना चाहते हैं डेविड
डेविड बालोगुन खगोल वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया, "मैं ब्लैकहोल और सुपरनोवा का अध्ययन करना चाहता हूं।" डेविड खेल में भी रुचि रखते हैं। वह पियानो बजाते हैं और मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं।
डेविड की परवरिश करना है मुश्किल- मां
महज नौ साल की उम्र में डेविड का दिमाग पूर्ण विकसित हो चुका है। उनकी मां रोन्या कहती हैं कि एक विलक्षण मस्तिष्क वाले बच्चे की परवरिश करना बेहद मुश्किल है। वह भले ही नौ साल का बच्चा है, लेकिन उसके दिमाग में बहुत सारी अवधारणाओं को समझने की क्षमता है, जो उसकी उम्र से परे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बातें उनकी समझ के भी बाहर हैं और उन्हें हमेशा दूसरों से हटकर डेविड की देखरेख करनी होती है।
डेविड ने शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय
डेविड ने अपनी सफलता है श्रेय परिवार और शिक्षकों को दिया है। उसने कहा कि शिक्षकों ने हमेशा उनका साथ दिया। वहीं डेविड को पढ़ाने वाले शिक्षक का कहना है कि वह प्रेरणादायक बच्चा है, जो शिक्षण में आपके सोचने के तरीके को बदल देता है। अब डेविड और उसका परिवार आगे की पढ़ाई के लिए तैयारी कर रहा है ताकि कम से कम समय वह हायर सेकेंडरी भी पास कर ले।
इस बच्चे के नाम है वर्ल्ड रिकार्ड
डेविड सबसे कम उम्र में हाईस्कूल पास होने वाले लोगों में शामिल हो गए हैं। इस क्षेत्र में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले माइकल केर्नी हैं, जिन्होंने छह साल की उम्र में ही हाईस्कूल डिप्लोमा किया और आठ साल की उम्र में डिग्री हासिल की।