
IIM अहमदाबाद देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले संस्थान में शामिल, रिपोर्ट में खुलासा
क्या है खबर?
सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (CWUR) की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में गुजरात का भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष संस्थानों में शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक, IIM अहमदाबाद 9 पायदान चढ़कर 410वें स्थान पर पहुंच गया है, वहीं भारतीय विज्ञान संस्थान (IIS) 7 पायदान गिरकर 501वें स्थान पर आ गया।
CWUR के 2024 के संस्करण में वैश्विक 2,000 की सूची में भारत के 64 अन्य विश्वविद्यालयों और संस्थान भी शामिल हैं।
रैंकिंग
अन्य संस्थानों का क्या रहा हाल
प्रौद्योगिकी संस्थानों की बात करें तो IIT बॉम्बे 14 स्थानों की गिरावट के साथ 568वें स्थान पर रहा।
IIT दिल्ली 616 और IIT खड़गपुर 704 स्थान के साथ साल के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में शामिल थे।
IIT मद्रास ने 12 पायदान नीचे उतरकर 582वां स्थान हासिल किया, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च ने 26 पायदान नीचे गिरकर 606वां स्थान हासिल किया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय 622वें स्थान और पंजाब विश्वविद्यालय 823वें स्थान पर है।
रिपोर्ट
दुनिया में किस विश्वविद्यालय ने किया टॉप?
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के शीर्ष 10 संस्थानों में हार्वर्ड विश्वविद्यालय (अमेरिका), मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अमेरिका), स्टैनफोर्ड (अमेरिका), कैम्ब्रिज (ब्रिटेन), ऑक्सफोर्ड (ब्रिटेन), प्रिंसटन (अमेरिका), कोलंबिया विश्वविद्यालय (अमेरिका), पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय (अमेरिका), येल विश्वविद्यालय (अमेरिका) और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शामिल है।
हार्वर्ड विश्वविद्यालय पिछले कई सालों से नंबर एक पायदान पर बना हुआ है, जबकि मैसाचुसेट्स 2019-20 से नंबर 2 के पायदान पर है। इससे पहले 2018-19 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय नंबर 2 पर था।