'थ्री इडियट्स' में दिखाए गए लद्दाख के स्कूल को CBSE जल्द दे सकता है मान्यता
बॉलीवुड की मशहूर फिल्मों में से एक 'थ्री इडियट्स' में रैंचो का किरदार निभाने वाले आमिर खान का वो स्कूल तो सबको याद होगा जिसमें वह बच्चों को अलग-अलग तकनीकों से प्रैक्टिकल करके कठिन से कठिन बातों को भी आसानी में समझा देते थे। अब लद्दाख में स्थित इस रुक पद्म कार्पो स्कूल को इसकी स्थापना के दो दशक बाद इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की मान्यता मिल सकती है।
मान्यता के लिए जम्मू और कश्मीर बोर्ड से मिली मंजूरी
बता दें कि इस स्कूल को रैंचो के नाम से भी पहचाना जाता है और इसे CBSE से जोड़ने के प्रस्ताव को लंबे समय बाद जम्मू और कश्मीर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। CBSE के मान्यता मानदंडों के अनुसार, स्कूलों को संबंधित राज्य बोर्ड से 'अनापत्ति प्रमाणपत्र' की आवश्यकता होती है। विदेशी स्कूलों को संबंधित दूतावास या भारत के वाणिज्य दूतावास से इसी तरह का दस्तावेज लेने की आवश्यकता होती है।
स्कूल को CBSE से मान्यता दिलाने के लिए कई सालों से हो रही है कोशिश
'थ्री इडियट्स' फिल्म से प्रसिद्धि पाने वाला इस स्कूल को जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) से मान्यता मिली हुई है। स्कूल की प्रिंसिपल मिंगूर आगमो ने समाचार एजेंसी PTI को बताया, "हम कई सालों से अपने स्कूल को CBSE से मान्यता दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास सभी आवश्यक बुनियादी ढांचा है। उत्कृष्ट परिणाम रिकॉर्ड है। पाठन-पाठन के नए तरीकों पर हम ध्यान केंद्रित करते हैं। इसके बावजूद हमें अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला।''
स्कूल को इस साल CBSE से मान्यता मिलने की उम्मीद
आगमो ने कहा, ''आखिरकार इस महीने दस्तावेज प्राप्त हो गया है और हम संबद्धता की बाकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर लेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमें इस साल मान्यता मिल जाएगी और कोई और बाधा नहीं आएगी।''
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को 31 अक्टूबर, 2019 को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिला मिला था। इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था का जिम्मा केंद्र सरकार के पास है। हालांकि प्रदेश के विभाजन के बाद भी लद्दाख में स्कूल जम्मू और कश्मीर बोर्ड से ही जुड़े हुए हैं। रैंचो स्कूल लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने से पहले से CBSE की मान्यता पाने की कोशिश कर रहा है।