
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा: संस्कृत में शत प्रतिशत अंक लाने के लिए ऐसे करें तैयारी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी। 22 फरवरी को पहली परीक्षा हिंदी विषय की होगी। इसके बाद 27 फरवरी को गणित और 28 फरवरी को संस्कृत की परीक्षा है। 10वीं के छात्र विज्ञान/गणित/अंग्रेजी जैसे विषयों पर ज्यादा ध्यान देते हैं और हिंदी/संस्कृत को अनदेखा कर देते हैं। इस वजह से उनका शैक्षणिक प्रदर्शन खराब होता है। आइए जानते हैं कि 10वीं के छात्र संस्कृत की तैयारी कैसे कर सकते हैं।
पाठ्यक्रम
सबसे पहले जानें पाठ्यक्रम
संस्कृत के पाठ्यक्रम को 2 भागों में विभाजित किया गया है। भाग 1 में गद्य, पद्य और आशुपथ शामिल हैं। भाग 2 में व्याकरण, अनुवाद और रचनात्मक लेखन खंड हैं। व्याकरण में संधि, समास, वर्णों का उच्चारण, प्रत्याहार, कारक, प्रत्यय और वाच्य के बारे में पढ़ना होगा। दोनों ही भागों से समान अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। ऐसे में अच्छे अंक लाने के लिए दोनों भागों का विस्तृत रूप में अध्ययन करना आवश्यक है।
व्याकरण
व्याकरण पर पकड़ मजबूत करें
संस्कृत की परीक्षा में व्याकरण की छोटी-छोटी गलतियों में नंबर कट जाते हैं। छात्र प्रत्येक पाठ की व्याकरण को अच्छे से तैयार करें। महत्वपूर्ण विभक्ति, संधि और श्लोकों को लिख-लिख कर याद करें। ध्यान रहे कि श्लोक में व्याकरण की जरा सी भी गलती होने पर आपके नंबर कट सकते हैं। पर्यायवाची, विलोम, समानार्थक, विशेषण शब्दों को अच्छी तरह याद कर लें। उम्मीदवार शब्द रूप, धातुरूप, शुद्ध-अशुद्ध जैसे वाक्यों को भी बार-बार पढ़ें।
अनुवाद
अनुवाद के सवालों को हल करें
बोर्ड परीक्षा में हिंदी वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद करने वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें छोटे-छोटे हिंदी वाक्यों को संस्कृत में लिखना होगा। ऐसे सवालों में गलतियां होने की आशंका ज्यादा होती है। ऐसे में उम्मीदवार पिछले साल के प्रश्नपत्र और सैंपल पेपर की मदद से अनुवाद वाले सवालों को हल करें। अलग-अलग कठिनाई स्तर के हिंदी वाक्यों को संस्कृत में लिखें और संस्कृत पदों का वाक्यों में प्रयोग करने की कोशिश करें।
निबंध
निबंध लेखन पर ध्यान दें
संस्कृत के पाठ्यक्रम में रचना वाले भाग में निबंध शामिल है। उम्मीदवारों को अलग-अलग विषयों पर संस्कृत भाषा में निबंध लिखने होंगे। ऐसे में उम्मीदवार पाठ्यक्रम में दिए गए सभी विषयों पर निबंध तैयार करें। अधिकांश निबंध प्रश्न वर्षों तक दोहराए जाते हैं। ऐसे में छात्र पिछले सालों में पूछे गए निबंधों को अच्छी तरह तैयार कर लें। इससे अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी और उम्मीदवार बुनियादी गलतियों से भी बच सकेंगे।
श्लोक
श्लोक-सूक्ति की व्याख्या पर ध्यान दें
संस्कृत के पाठ्यक्रम के भाग 1 में श्लोक और सूक्ति की हिंदी में व्याख्या संबंधी विषय शामिल है। इनसे हर साल ज्यादा अंकों में सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में उम्मीदवार श्लोक और सूक्ति की व्याख्या पर विशेष ध्यान दें। श्लोक का संस्कृत और हिंदी में अर्थ याद करें। पात्र चरित्र-चित्रण से जुड़ी जानकारियों का बार-बार रिवीजन करें। पहले भाग से कई बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवार मुख्य अवधारणाओं का रिवीजन करें।