जोमैटो से खाना ऑर्डर करना पड़ेगा महंगा, 25 फीसदी बढ़ा प्लेटफॉर्म शुल्क
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपने प्लटेफॉर्म शुल्क में 25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। अब यूजर्स को प्रत्येक डिलीवरी पर 5 रुपये प्रति ऑर्डर शुल्क देना होगा। यह वृद्धि देश की राजधानी दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और लखनऊ के ग्राहकों को प्रभावित करेगी। बता दें, इससे पहले जनवरी में शुल्क 3 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया था। स्विगी पहले से ही प्रति ऑर्डर पर 5 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क लेती है।
अलग से देना पड़ता है डिलीवरी शुल्क
अगस्त 2023 में जोमैटो ने प्लेटफॉर्म शुल्क 2 रुपये प्रति ऑर्डर लेना शुरू किया था, जिसे अक्टूबर 2023 में बढ़ाकर 3 रुपये और फिर इस साल जनवरी में 4 रुपये कर दिया गया। जोमैटो की ओर से डिलीवरी शुल्क के अलावा प्लेटफॉर्म शुल्क भी लिया जाता है। यदि आप जोमैटो गोल्ड लॉयल्टी प्रोग्राम चुनते हैं, तो आपको डिलीवरी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। जोमैटो का क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट भी हर ऑर्डर पर 2 रुपये का हैंडलिंग चार्ज लेता है।
बंद की इंटरसिटी डिलीवरी सर्विस
कानूनी समस्याओं का हवाला देते हुए हाल ही में जोमैटो ने अपनी इंटरसिटी डिलीवरी सर्विस को बंद कर दिया है। 2 शहरों के बीच फूड डिलीवरी के लिए जोमैटो लीजेंड्स को 2022 में लॉन्च किया गया था। इसका लक्ष्य कुछ शहरों के चुनिंदा रेस्टोरेंट से दूसरे शहरों में खाना पहुंचाना था। 2023 में जोमैटो ने कम समय में दूसरे शहरों से पहले से स्टॉक किए गए सामान की डिलीवरी शुरू कर दी थी।