
जोमैटो का नाम स्टॉक एक्सचेंजों पर बदलकर हुआ इटरनल लिमिटेड, 2 प्रतिशत लुढ़के शेयर
क्या है खबर?
जोमैटो ने स्टॉक एक्सचेंजों पर आज (9 अप्रैल) आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड कर दिया है।
इस खबर के बाद कंपनी के शेयर की कीमत में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। कंपनी ने बताया कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने 20 मार्च को नाम बदलने की मंजूरी दी थी।
साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का स्टॉक सिंबल भी जोमैटो से बदलकर इटरनल कर दिया गया है।
उद्देश्य
रीब्रांडिंग का उद्देश्य और ब्रांड पहचान
इटरनल लिमिटेड की यह रीब्रांडिंग कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार को दर्शाती है।
इस कंपनी के अंदर जोमैटो (फूड डिलीवरी), ब्लिंकिट (क्विक कॉमर्स), हाइपरप्योर (B2B सप्लाई) और डिस्ट्रिक्ट (डाइनिंग आउट सेवाएं) अलग-अलग व्यवसाय होंगे।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट भी अब zomato.com से बदलकर eternal.com कर दी जाएगी। यह बदलाव केवल कॉर्पोरेट पहचान से जुड़ा है और जोमैटो के ऐप या ग्राहक ब्रांड पहचान पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
शेयर
शेयर मूल्य विश्लेषण और संभावित स्तर
आज सुबह इटरनल का शेयर BSE पर 215.30 रुपये पर खुला और दिनभर में 215.70 रुपये का उच्च व 210.55 रुपये का निम्न स्तर छू गया।
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर शेयर 207 रुपये से नीचे फिसलता है, तो यह 199-200 रुपये के महत्वपूर्ण समर्थन स्तर तक जा सकता है।
फिलहाल इसमें कोई स्पष्ट मजबूती नहीं दिख रही। तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि 220 का स्तर निकटतम प्रतिरोध बना हुआ है और अगली दिशा सीमा ब्रेकआउट से तय होगी।