जोमैटो का नाम बदलकर हुआ इटरनल, जानिए और क्या बदला
क्या है खबर?
दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का नाम अब आधिकारिक तौर पर 'इटरनल' हो गया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया कि नाम परिवर्तन कॉर्पोरेट यूनिट पर लागू होता है, ब्रांड या ऐप पर नहीं।
नाम परिवर्तन के अलावा शेयरधारकों ने मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MoA) और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (AoA) में बदलाव करने के लिए विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
पत्र के अनुसार, मंजूरी डाक मतपत्र के बाद दी गई।
बदलाव
क्या-क्या होगा बदलाव?
शेयर बाजार की अधिसूचना में कहा गया है कि शेयरधारकों की सहमति से पारित प्रस्ताव से कंपनी के मूलभूत कानूनी दस्तावेजों में संशोधन होगा, जिसमें MoA और AoA शामिल हैं, ताकि नया नाम बदला जा सके।
इस बदलाव के तहत जोमैटो अपनी कॉर्पोरेट वेबसाइट को zomato.com से eternal.com में बदलेगी और इसके स्टॉक टिकर को जोमैटो से इटरनल में अपडेट किया जाएगा।
कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में यह जानकारी साझा की थी।
कारण
इस कारण बदला नाम
गोयल ने यह भी बताया कि ब्लिंकिट के अधिग्रहण के बाद प्रबंधन ने जोमैटो और ब्लिंकिट ऐप/ब्रांड के बीच अंतर करने के लिए आंतरिक रूप से 'इटरनल' ब्रांड नाम का उपयोग करना शुरू कर दिया।
नाम और संवैधानिक दस्तावेजों में परिवर्तन से कंपनी के विकास में एक नए चरण का संकेत मिलने की उम्मीद है।
6 फरवरी को कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों और विनियामक अनुमोदन के अधीन एक प्रस्ताव में बदलाव को मंजूरी दी थी।