जोमैटो 3 दिनों में हुआ 44,600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
पिछले 3 कारोबारी दिनों के दौरान 18.1 फीसदी की गिरावट के बाद बुधवार (22 जनवरी) को जोमैटो का शेयर 5.1 फीसदी गिरकर 203.80 रुपये पर आ गया।
इसके चलते फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म को 3 दिनों में 44,600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
3 दिवसीय बिकवाली के दौरान जोमैटो का बाजार पूंजीकरण 44,620 करोड़ रुपये कम होकर आज 2.01 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह गिरावट कारोबार के कमजोर वित्तीय तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आई है।
वजह
इस वजह से शेयरों की कीमत घटी
फूड डिलीवरी ऐप ने 20 जनवरी को 2024 की चौथी तिमाही के आंकड़े जारी किए, जिसके अनुसार उसके शुद्ध लाभ में 57 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज हुई है।
यह 2023 की समान अवधि में 138 करोड़ रुपये की तुलना में कम होकर 59 करोड़ रुपये रह गया।
परिचालन आय 3,288 करोड़ से बढ़कर 5,405 करोड़ रुपये हो गई। इससे निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है, जिससे शेयर के दाम घट रहे हैं।
स्विगी
स्विगी के शेयर भी गिरे
जोमैटो का प्रतिद्वंद्वी स्विगी के शेयर में भी गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर 8 फीसदी से अधिक टूट गया।
BSE में स्विगी का शेयर 8.08 फीसदी गिरकर 440.30 रुपये पर बंद हुआ, जबकि NSE में भी यह 8.01 फीसदी गिरकर 440.80 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी के मार्केट कैप 98,558.84 करोड़ रुपये है। इसके शेयर पिछले 2 दिनों में 12 फीसदी फिसले हैं और 23 दिसंबर, 2024 को 617 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे।