Page Loader
जोमैटो ने की 3 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी, 100 से अधिक की हुई छुट्टी
जोमैटो ने कर्मचारियों की छंटनी की

जोमैटो ने की 3 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी, 100 से अधिक की हुई छुट्टी

Nov 19, 2022
07:26 pm

क्या है खबर?

पिछली कुछ तिमाही से हो रहे घाटे के बीच फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने लगभग तीन प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। कंपनी के अनुसार, कर्मचारियों के परफॉर्मेंस के आधार पर यह कदम उठाया गया है और यह एक नियमित प्रक्रिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस छंटनी से कई विभाग प्रभावित हुए हैं और कम से कम 100 कर्मचारियों को काम से निकाला गया है। छंटनी की यह प्रक्रिया पिछले दो हफ्ते से चल रही थी।

घाटा

जुलाई-सितंबर तिमाही में जोमैटो को हुआ 2.51 अरब रुपये का घाटा

बता दें कि जोमैटो को पिछली कुछ तिमाही से घाटे का सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी को कुल 2.51 अरब रुपये का घाटा हुआ। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को लगभग 435 अरब रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के राजस्व में वृद्धि दर्ज की गई और पिछले साल 10.24 अरब रुपये के मुकाबले इस बार यह 16.61 अरब रुपये रहा।

इस्तीफा

कल कंपनी के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि कल यानि शुक्रवार को ही जोमैटो के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। अपने विदाई संदेश में उन्होंने कंपनी को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से एक ऐसी कंपनी बनाने को कहा था जो दुनिया के लिए रोल मॉडल हो। उन्होंने कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल की भी प्रशंसा की थी और कहा था कि वह एक अधिक परिपक्व और आत्मविश्वासी नेता बने हैं।

अन्य इस्तीफे

नवंबर में अन्य दो शीर्ष अधिकारी भी दे चुके हैं जोमैटो से इस्तीफा

मोहित गुप्ता हालिया समय में जोमैटो से इस्तीफा देने वाले पहले वरिष्ठ अधिकारी नहीं हैं और उनसे पहले नवंबर में ही दो अन्य शीर्ष अधिकारी भी इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें न्यू इनिशिएटिव विभाग के प्रमुख राहुल गंजू और ग्लोबल ग्रोथ विभाग के वाइस-प्रेसीडेंट सिद्धार्थ शामिल हैं। राहुल ने इसी हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दिया था, वहीं सिद्धार्थ ने नवंबर की शुरूआत में अपने पद से इस्तीफा दिया था।

जोमैटो

न्यूजबाइट्स प्लस

जोमैटो पिछले साल जुलाई में अपना इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाई थी। 9,375 करोड़ रुपये के इस IPO में 9,000 करोड़ रुपये के ताजा शेयर थे और 375 करोड़ रुपये के इंफो ऐज (इंडिया) के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल थे। कंपनी के एक IPO की कीमत 76 रुपये रखी गई थी और शुरूआत में इसका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। लेकिन इस साल की शुरूआत से कंपनी के शेयर की कीमत घटने लगी और अभी 70 रुपये के आसपास है।