जोमैटो के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
कंपनी ने गुप्ता का विदाई संदेश भी जारी किया है जिसमें उन्होंने कंपनी को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कोविड महामारी के बावजूद कंपनी को लाभ में पहुंचाने के लिए संस्थापक दीपिंदर गोयल और अन्य वरिष्ठ स्टाफ की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि वह कंपनी में निवेशक बने रहेंगे।
बयान
एक ऐसा संगठन बनाएं जो दुनिया के लिए रोल मॉडल हो- मोहित गुप्ता
अपने विदाई संदेश में मोहित गुप्ता ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में हमने जो सीखा है, मैं उस पर आपको आगे बढ़ते देखने को लेकर उत्सुक हूं। अथक बनें, सीखते रहें और एक ऐसा संगठन बनाएं जो बाकी दुनिया के लिए रोल मॉडल हो।"
उन्होंने कहा, "पिछले कुछ सालों में मैंने दीपिंदर को और अधिक परिपक्व और आत्मविश्वासी नेता बनते देखा है, जो अब आपके सहयोग से कारोबार को बेहतर भविष्य की तरफ ले जाने में पूरी तरह सक्षम है।"
बयान
हम अपने कारोबार को समाप्ति की कगार से वापस लेकर आए- गुप्ता
जोमैटो में अपने सफर पर गुप्ता ने कहा, "साढ़े चार साल पहले मैं दीपिंदर और पागलों के इस झुंड से जुड़ा जो देश और यहां तक कि दुनिया में सबसे बेहतर फूड टेक कंपनी बनाने का प्रयास कर रहा था। इस अंतराल में हम अपने कारोबार को समाप्ति की कगार से वापस लेकर आए, कड़ी प्रतियोगियता और महामारी से लड़े और एक बड़ा और लाभदायक कारोबार बने।"
उन्होंने कहा कि वह तहे दिल से कंपनी को शुक्रिया कहते हैं।
जानकारी
गुप्ता ने नहीं बताया इस्तीफे का कारण
गुप्ता ने अपने विदाई संदेश में अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है, लेकिन ये जरूर कहा है कि वह जीवन के "अज्ञात रोमांच" के लिए इस्तीफा दे रहे हैं।
चलन
जोमैटो से इस महीने तीसरा बड़ा इस्तीफा
गुप्ता ने अपने विदाई संदेश में अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है, लेकिन ये जरूर कहा है कि वह जीवन के "अज्ञात रोमांच" के लिए इस्तीफा दे रहे हैं।
बता दें कि यह हालिया समय में जोमैटो से तीसरा बड़ा इस्तीफा है। इससे पहले इसी हफ्ते न्यू इनिशिएटिव विभाग के प्रमुख राहुल गंजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
इससे पहले नवंबर की शुरूआत में ग्लोबल ग्रोथ विभाग के वाइस-प्रेसीडेंट सिद्धार्थ ने भी इस्तीफा दे दिया था।
सफर
जुलाई, 2018 में जोमैटो से जुड़े थे गुप्ता
IIM कलकत्ता से पढ़े मोहित गुप्ता जुलाई, 2018 में जोमैटो के साथ जुड़े थे। उन्हें मुख्य कार्यकारी के तौर पर कंपनी के फूड डिलीवरी ऑपरेशन को शून्य से खड़ा करने का श्रेय दिया जाता है। मई, 2020 में उन्हें कंपनी का सह-संस्थापक बनाया गया था।
जोमैटो से पहले गुप्ता मेक माई ट्रिप और पेप्सिको इंटरनेशनल जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं।
वह इंजीनियर भी हैं और उन्होंने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी से BTech की हुई है।