LOADING...
जोमैटो ने बदला वेज फ्लीट को लेकर अपना फैसला, सभी डिलीवरी बॉय पहनेंगे लाल कपड़े
जोमैटो ने वेज फ्लीट को लेकर अपना फैसला बदल दिया है

जोमैटो ने बदला वेज फ्लीट को लेकर अपना फैसला, सभी डिलीवरी बॉय पहनेंगे लाल कपड़े

Mar 20, 2024
10:01 am

क्या है खबर?

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने हाल ही में 'प्योर वेज मोड' और 'प्योर वेज फ्लीट' नामक नई सुविधा की शुरुआत की है, जिसके तहत होटल और रेस्तरां शाकाहारी खाने के लिए लाल के बजाय हरे रंग के डिलीवरी बॉक्स का उपयोग करेंगे। हालांकि, कंपनी के प्योर वेज फ्लीट सुविधा की कड़ी आलोचना हुई। अब जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल कहा है कि नियमित फ्लीट और शाकाहारी फ्लीट में अंतर नहीं किया जा सकेगा।

फैसला

हरे रंग को हटाने का किया गया फैसला

गोयल ने आज (20 मार्च) सुबह एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहां है कि कंपनी शाकाहारी लोगों के लिए एक अलग तरह से ऑर्डर डिलीवर करना जारी रखेगी, लेकिन इसके लिए हरे रंग का उपयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि कंपनी के नियमित डिलीवरी बॉय और शाकाहारी खाना डिलीवर करने वाले डिलीवरी बॉय, दोनों पहले के समान लाल रंग के कपड़े ही पहनेंगे।

फैसला

यूजर्स की सुविधा के लिए बदला गया फैसला

जोमैटो के संस्थापक ने कहा कि सभी डिलीवरी बॉय द्वारा मानक लाल रंग पहनने से यह सुनिश्चित होगा कि डिलीवरी पार्टनर को गलत तरीके से मांसाहारी भोजन के साथ नहीं जोड़ा जाएगा और विशेष दिनों के दौरान उन्हें किसी भी सोसायटी में परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अलग-अलग रंग होने के कारण संभावना है कि कुछ ग्राहकों का अपने मकान मालिक के साथ मनमुटाव हो सकता है।