शाकाहारी खाना ऑर्डर करने वालों के लिए जोमैटा लाई नई सुविधा, आज से हुई शुरुआत
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने शाकाहारी लोगों के लिए आज (19 मार्च) से एक नई सुविधा शुरू की है। कंपनी की ऐप में अब यूजर्स को 'प्योर वेज मोड' मिलेगा। इसमें उन्हें केवल उन रेस्टोरेंट्स से ही खाना डिलीवर किया जाएगा, जहां केवल शाकाहारी खाना बनता है। यह खाना डिलीवर करने के लिए कंपनी ने 'प्योज वेज फ्लीट' शुरू किया है, जिसमें डिलीवरी पार्टनर के पास लाल की जगह हरा बैग होगा।
फीडबैक के आधार पर लिया फैसला- गोयल
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपेंदर गोयल ने लिखा कि उन्हें यह फीडबैक मिल रहा था कि कुछ शाकाहारी लोग इस बात को लेकर बहुत चिंतित थे कि उनका खाना कैसे बन और उन तक पहुंचाया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए 'प्योर वेज मोड' शुरू किया है। 'प्योज वेज फ्लीट' भी हमेशा शाकाहारी खाना ही डिलीवर करेगी। उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा।
केक के लिए भी आएगा स्पेशल फ्लीट
गोयल ने कहा कि कंपनी भविष्य में अन्य श्रेणियों के लिए भी स्पेशल फ्लीट लाएगी। फिलहाल केक के लिए एक ऐसे फ्लीट पर काम चल रहा है। इसमें फ्लीट में हाइड्रॉलिक बैलेंसर लगे होंगे, जिसकी मदद से डिलीवरी के दौरान केक खराब नहीं होगा। यह उसी रूप में आपके पास डिलीवर हो जाएगा, जिस रूप में बेकरी से निकला था। गोयल ने आगे लिखा कि वो अभी शुद्ध शाकाहारी खाना डिलीवर करने जा रहे हैं।