Page Loader
जोहो कॉर्प के CEO श्रीधर वेम्बू ने दिया इस्तीफा, अब ये संभालेंगे पद
जोहो कॉर्प के CEO श्रीधर वेम्बू ने दिया इस्तीफा

जोहो कॉर्प के CEO श्रीधर वेम्बू ने दिया इस्तीफा, अब ये संभालेंगे पद

Jan 27, 2025
05:11 pm

क्या है खबर?

जोहो कॉर्प के सह-संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद से इस्तीफा दे दिया। अब वह 'चीफ साइंटिस्ट' के रूप में अनुसंधान और विकास (R&D) पर काम करेंगे। उन्होंने कहा है कि यह फैसला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में हो रहे बड़े बदलावों और चुनौतियों के कारण लिया गया है। वेम्बू अब अपने ग्रामीण विकास मिशन और नई तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इस बदलाव को कंपनी के लिए एक नई शुरुआत बताया जा रहा है।

 टीम 

नई नेतृत्व टीम की घोषणा 

वेम्बू के इस्तीफे के बाद जोहो कॉर्प का नेतृत्व सह-संस्थापक शैलेश कुमार डेवी करेंगे, जो अब समूह के CEO बन गए हैं। टोनी थॉमस जोहो अमेरिका का नेतृत्व करेंगे, जबकि राजेश गणेशन मैनेजइंजीन डिवीजन और मणि वेम्बू जोहो डिवीजन संभालेंगे। श्रीधर ने कहा कि कंपनी का भविष्य नई नेतृत्व टीम के साथ उज्ज्वल रहेगा। उन्होंने अनुसंधान और नवाचार को कंपनी की प्राथमिकता बताते हुए इसे मजबूत बनाने पर जोर दिया है।

विकास

R&D और विकास पर जोर 

श्रीधर अब जोहो कॉर्प की R&D टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम करेंगे। उनका मानना है कि AI और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में हो रहे विकास के कारण कंपनी के सामने नई संभावनाएं और चुनौतियां हैं। इस बदलाव से वेम्बू को शोध और तकनीकी विकास पर पूरा ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने इसे कंपनी के लिए जरूरी बताया और ग्रामीण विकास मिशन पर भी काम जारी रखने की बात कही है।