जेरोधा ने चांदी में निवेश के लिए लॉन्च किया सिल्वर ETF, जानिए कब होगा बंद
क्या है खबर?
ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जेरोधा फंड हाउस ने जेरोधा सिल्वर ETF लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है, जो घरेलू बाजारों में चांदी की कीमतों पर नजर रखेगा।
इसमें 18 मार्च तक निवेश कर सकते हैं। जेरोधा सिल्वर ETF का लक्ष्य चांदी के प्रदर्शन के अनुरूप रिटर्न उत्पन्न करना है।
फंड अपने पोर्टफोलियो का 95-100 फीसदी हिस्सा चांदी और उससे संबंधित उपकरणों में लगाएगा, जबकि 0-5 फीसदी हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा।
फायदा
सिल्वर ETF से निवेशकों को क्या हाेगा फायदा?
कंपनी के CEO विशाल जैन ने कहा, "औद्योगिक धातु और कीमती धातु दोनों के रूप में अपनी दोहरी पहचान के साथ हमारा सिल्वर ETF निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने और धातु की विशेषताओं का लाभ उठाने के लिए एक मूल्यवान टूल देता है।"
फर्म के CBO वैभव जालान ने कहा, "प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा में चांदी की मांग बढ़ रही है, इसलिए नया सिल्वर ETF निवेशकों को इस उभरते बाजार में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है।"
निवेश
कितना कर सकते हैं निवेश?
इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक न्यूनतम 1,000 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं। इसमें आगे पैसा लगाने के लिए भी निवेशकों को 1,000 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा।
इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है।
आरंभिक शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य (NAV) 10 रुपये प्रति यूनिट या चांदी के प्रति किलोग्राम मूल्य का 1/10,000वां हिस्सा होगा, जो वैधानिक कटौती के अधीन है।